भोपाल। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित इस चैंपियनशिप में टीम इवेंट में राजू सिंह ने मटकली, अमन राज सिंह ने असलान, मानवेंद्र सिंह ने हरक्युलस व शशांक सिंह कटारिया ने अला बोन हेअर घोड़े पर सवार होकर यह सफलता प्राप्त की है. इस इवेंट में दूसरा स्थान रिमाउंट ट्रेनिंग स्कूल एंड डिपोट हेमपुर टीम ए ने दूसरा व बॉयज स्पोटर्स कंपनी आरवीसी सेंटर एंड कालेज टीम ए ने तीसरा तथा रिमाउंट ट्रेनिंग स्कूल एंड डिपोट हेमपुर, एम्बेसी इंटरनेशनल राइडिंग स्कूल बेंगलुरु टीम ए ने चौथा स्थान प्राप्त किया.
जज्बे से खुली नई डगर, अब... खराब सड़क नहीं, शाही सवारी से स्कूल जाता है ललित
देशभर के खिलाड़ियों ने लिया भाग: उल्लेखनीय है कि राजधानी की घुडसवारी अकादमी में आयोजित चैंपियनशिप में देशभर के क्लब व संस्थाओं के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. मुख्य अतिथि कर्नल दुष्यंत बाली, कर्नर एचआर सुनील, कैप्टन पलविंदर सिंह, कमांडेंट नरेश तेहलान व मप्र घुड़सवारी अकादमी के मुख्य कोच कैप्टन भागीरथ ने पुरस्कार वितरित किए.