भोपाल। एमपी में भारतीय जनता पार्टी 2023 के विधानसभा चुनाव के पहले अपनी जरूरतों को देखते हुए एक ऐसा दफ्तर बना रही है जो हाईटेक तो होगा ही साथ ही बिल्डिंग की छत पर हेलीकॉप्टर की लैंडिंग हो सकेगी. इसमें पार्किंग से लेकर कम्युनिकेशन, मीडिया, आदि क्षेत्रों की सभी जरूरतों को एक ही कैंपस में पूरा किया जा सकेगा. साथ ही बताया जा रहा है कि इस कार्यालय की छत पर हेलीकॉप्टर को भी उतारा जा सकेगा. माना जा रहा है कि नया भवन 10 मंजिल का होगा, जो करीब 50 हजार वर्गफीट में बनाया जाएगा. इसकी संभावित लागत 100 से 150 करोड़ या इससे भी ज्यादा हो सकती है. इस भवन को इस तरह से बनाया जा रहा है कि इसमें एक साथ 1200 लोग बैठ सकें.
सोलर रूफ, वाटर हार्वेस्टिंग: बीजेपी के नए मुख्यालय को पर्यावरण को ध्यान रखकर बनाया जा रहा है. बिल्डिंग की नई डिजाइन के तहत इसमें वाटर हार्वेस्टिंग का सिस्टम भी होगा, जिससे पानी की बचत हो सके. बीजेपी इस भवन के जरिए पानी को संरक्षित करने का संदेश भी देगी. बीजेपी मुख्यालय में एक तरफ हेलीकॉप्टर की लैंडिंग हो सकेगी तो वहीं बिजली बचाने के लिए सोलर रूफिंग भी लगाए जाएंगे, जिससे सौर ऊर्जा से बिजली बनाई जा सके. पुराने कार्यालय में पार्किंग की समस्या बहुत ज्यादा थी और उनके नेताओं को सड़कों पर गाड़ियां लगानी पड़ती थी लेकिन नए भवन के बेसमेंट में पार्किंग की व्यवस्था की गई है. जिसमें 500 से ज्यादा वाहन एक साथ पार्क हो सकेंगे.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 26 मार्च को भोपाल प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान मन की बात कार्यक्रम, नवीन प्रदेश कार्यालय का भूमिपूजन, संभागीय बूथ अध्यक्ष सम्मेलन, प्रबुद्धजन समागम एवं प्रदेश कोर कमेटी की बैठक को संबोधित करेंगे.
जेपी नड्डा का शेड्यूल
- राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 26 मार्च को प्रातः 10:10 पर स्टेट हैंगर पहुंचेंगे.
- प्रातः 10:45 पर भोपाल जिले के गांधीनगर मंडल के सनसिटी स्थित बूथ क्रमांक-53 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुनेंगे.
- दोपहर 1:55 पर नवीन भाजपा प्रदेश कार्यालय का भूमिपूजन करेंगे.
- 2:45 पर मोतीलाल नेहरू स्टेडियम (लाल परेड ग्राउंड) में भोपाल एवं नर्मदापुरम के संभागीय बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
- शाम 5 बजे कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन हाल में प्रबुद्धजन समागम को संबोधित करेंगे.
- राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा शाम 7 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश कोर कमेटी की बैठक को संबोधित करेंगे.