ETV Bharat / state

आएगी रोजगार की बहार: सहकारिता विभाग का मेगा प्लान - भोपाल

सरकार सहकारिता क्षेत्र को मजबूत बनाने की कोशिशों में जुटी है. विभाग का दावा है कि इससे रोजगार के अवसर पैदा होंगे. इसका प्लान भी विभाग ने बना लिया है. मामले में अंतिम फैसला सीएम शिवराज लेंगे .

Cooperative Department's mega plan
आएगी नौकरियों की बहार
author img

By

Published : Mar 26, 2021, 12:21 PM IST

भोपाल। आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश की दिशा में कदम बढ़ा रही मध्य प्रदेश सरकार के सहकारिता विभाग ने राज्य सहकारी बोर्ड बनाने की पहल की है. बोर्ड के माध्यम से प्रदेश में रोजगार के अवसर तलाशे जाएंगे. यह बोर्ड उन क्षेत्रों पर फोकस करेगा जहां निजी क्षेत्रों का दखल कम है. साथ ही रोजगार की ज्यादा संभावना है. इसके लिए राज्य सहकारी बोर्ड सहकारी क्षेत्र के विशेषज्ञों की भी मदद लेगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जल्द ही इसको लेकर निर्णय लेंगे।

सहकारी क्षेत्र में रोजगार पैदा करने की कोशिश

मध्य प्रदेश में सहकारिता क्षेत्र को मजबूत बनाने की सरकार कोशिशों में जुटी है. मौजूदा वक्त में सहकारी संस्थाएं सार्वजनिक वितरण प्रणाली का राशन बांटने, समर्थन मूल्य पर खाद्यान्न खरीदने, किसानों को अल्पावधि कृषि ऋण, खाद- बीज देने का काम करती है. सहकारिता विभाग की ओर से गठित किए जा रहे राज्य सहकारी बोर्ड के माध्यम से रोजगार के क्षेत्र में अवसर तलाशे जाएंगे. प्रदेश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकान की संख्या 25 हजार से ज्यादा है. विभाग इन दुकानों को और मजबूत करने जा रही है, ताकि लोगों को आसानी से सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके. सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने सहकारी विकास बोर्ड गठित करने का प्रस्ताव तैयार किया है. प्रशासनिक स्तर पर इस को सैद्धांतिक स्वीकृति मिल चुकी है. जल्दी ही इस पर मुख्यमंत्री निर्णय लेंगे.

भिंड में रोजगार मेले का आयोजन, महिला अभ्यर्थियों के हाथ लगी निराशा

सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानें भी होंगी मजबूत

सहकारी विकास बोर्ड सब्जी और फल उत्पादन के उचित मूल्य दिलाने के लिए उद्यानिकी सहकारी संघ गठित कर सकता है. इसके लिए सहकारी संघ के लिए मार्केट में अलग से स्थान दिलाया जा सकता है. इसके अलावा ग्रामीण परिवहन संघ का गठन भी किया जा सकता है. ग्रामीण क्षेत्र में परिवहन व्यवस्था सीमित है. इससे क्षेत्र के युवाओं को फायदा मिल सकता है. इसके लिए युवाओं को परमिट और शासन स्तर पर लोन दिलाने में भी मदद कर सकता है. इसके अलावा सार्वजनिक वितरण की दुकानों पर रोजमर्रा की जरूरत की चीजें बिक्री के लिए रखने की छूट दिए जाने की तैयारी की जा रही है.

भोपाल। आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश की दिशा में कदम बढ़ा रही मध्य प्रदेश सरकार के सहकारिता विभाग ने राज्य सहकारी बोर्ड बनाने की पहल की है. बोर्ड के माध्यम से प्रदेश में रोजगार के अवसर तलाशे जाएंगे. यह बोर्ड उन क्षेत्रों पर फोकस करेगा जहां निजी क्षेत्रों का दखल कम है. साथ ही रोजगार की ज्यादा संभावना है. इसके लिए राज्य सहकारी बोर्ड सहकारी क्षेत्र के विशेषज्ञों की भी मदद लेगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जल्द ही इसको लेकर निर्णय लेंगे।

सहकारी क्षेत्र में रोजगार पैदा करने की कोशिश

मध्य प्रदेश में सहकारिता क्षेत्र को मजबूत बनाने की सरकार कोशिशों में जुटी है. मौजूदा वक्त में सहकारी संस्थाएं सार्वजनिक वितरण प्रणाली का राशन बांटने, समर्थन मूल्य पर खाद्यान्न खरीदने, किसानों को अल्पावधि कृषि ऋण, खाद- बीज देने का काम करती है. सहकारिता विभाग की ओर से गठित किए जा रहे राज्य सहकारी बोर्ड के माध्यम से रोजगार के क्षेत्र में अवसर तलाशे जाएंगे. प्रदेश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकान की संख्या 25 हजार से ज्यादा है. विभाग इन दुकानों को और मजबूत करने जा रही है, ताकि लोगों को आसानी से सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके. सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने सहकारी विकास बोर्ड गठित करने का प्रस्ताव तैयार किया है. प्रशासनिक स्तर पर इस को सैद्धांतिक स्वीकृति मिल चुकी है. जल्दी ही इस पर मुख्यमंत्री निर्णय लेंगे.

भिंड में रोजगार मेले का आयोजन, महिला अभ्यर्थियों के हाथ लगी निराशा

सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानें भी होंगी मजबूत

सहकारी विकास बोर्ड सब्जी और फल उत्पादन के उचित मूल्य दिलाने के लिए उद्यानिकी सहकारी संघ गठित कर सकता है. इसके लिए सहकारी संघ के लिए मार्केट में अलग से स्थान दिलाया जा सकता है. इसके अलावा ग्रामीण परिवहन संघ का गठन भी किया जा सकता है. ग्रामीण क्षेत्र में परिवहन व्यवस्था सीमित है. इससे क्षेत्र के युवाओं को फायदा मिल सकता है. इसके लिए युवाओं को परमिट और शासन स्तर पर लोन दिलाने में भी मदद कर सकता है. इसके अलावा सार्वजनिक वितरण की दुकानों पर रोजमर्रा की जरूरत की चीजें बिक्री के लिए रखने की छूट दिए जाने की तैयारी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.