भोपाल। राजधानी भोपाल के इकबाल मैदान में सीएए-एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ सत्याग्रह कर रहे लोगों को जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष आइशी घोष ने संबोधित किया, जहां उन्हें सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे, इस दौरान आइशी ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए आवाम से देश बचाने की अपील की.
आइशी ने कहा कि सरकार कितना भी डराने की कोशिश करें, लेकिन हम आरएसएस और बीजेपी से डरने वाले नहीं हैं. देश में भारतीय जनता पार्टी हिंदू और मुसलमान को आपस में लड़ा रही है. जब-जब चुनाव आते हैं, JNU को टारगेट किया जाता है चुनाव जीतने के लिए. आइशी ने कहा कि ये लड़ाई देश को बचाने के लिए है, सबको मिलकर लड़ना होगा.
गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए आइशी ने कहा कि शाह भले एक इंच पीछे न हटें, लेकिन हम सब मिलकर उन्हें पीछे हटाएंगे. सावरकर के बहाने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि ये एक भी देशभक्त नहीं दिखा सकते, सावरकर ने अंग्रेजों को माफीनामा लिखकर दिया था, जबकि आइशी ने जामिया गोलीकांड की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि वो ऐसी घटनाओं का पूरजोर विरोध करती हैं.