भोपाल। पूर्व मंत्री और मध्यप्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को दो पत्र लिखकर ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के लास्ट ईयर की परीक्षाओं को लेकर किए गए फैसले पर सरकार से पुर्नविचार की मांग की है. वहीं डाॅ संजय जैन के परिवार के लिए एक करोड़ रूपये की सहायता राशि की मांग की है. मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा स्नातक एवं स्नातकोत्तर अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं आयोजित किये जाने के निर्णय पर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को परीक्षाएं आयोजित कराने पर पुर्नविचार करने के लिए पत्र लिखा है. वहीं दूसरे पत्र में उन्होंने शहर के अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय महाविद्यालय में प्राध्यापक रहे डाॅ संजय जैन के परिवार को एक करोड़ रूपये की सहायता राशि दिए जाने का भी निवेदन किया है.
उन्होंने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि चूंकि जारी दिशा निर्देशों से उच्च शिक्षा विभाग भी सहमत नहीं हैं, इसलिए विद्यार्थियों के करियर की तुलना में उनके स्वास्थ्य और जीवन को प्राथमिकता दी जाए, हालात सामान्य होने पर ही परीक्षाएं आयोजित की जाएं, नहीं तो इन विद्यार्थियों के शेष कक्षाओं के लिए उन्हें जनरल प्रमोशन दिया जाए.