ETV Bharat / state

भोपाल में जिफलिफ म्यूजिक फेस्टिवल, सिंगर लकी अली ने दी प्रस्तुति, गानों पर झूमे भोपालवासी - भोपाल में सिंगर लकी अली ने परफॉर्म किया

भोपाल में म्यूजिक फेस्टिवल का आयोजन हुआ. इस दौरान इसमें परफॉर्म करने पॉप कल्चर को बॉलीवुड में मुकाम हासिल कराने वाले लकी अली पहुंचे. जिन्होंने अपनी आवाज और सुर से समा बांध दिया.

bhopal singer lucky ali performed
भोपाल में सिंगर लकी अली ने परफॉर्म किया
author img

By

Published : Feb 20, 2023, 11:07 AM IST

भोपाल में सिंगर लकी अली ने परफॉर्म किया

भोपाल। राजधानी में 18 और 19 फरवरी को एमपीटी डीडीएक्स ड्राइव इन सिनेमा में जिफलिफ इंडिस्तान म्यूजिक फेस्टिवल का आयोजन हुआ. मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के सहयोग से आयोजित हुए इस म्यूजिकल फेस्ट में रविवार को गायक लकी अली ने अपने गानों से समा बांध दिया. गीत संगीत की महफिल में गायक लकी अली ने अपने गीत गाकर लोगों को मदहोश कर दिया. इस आयोजन के दौरान हजारों लोग जमा हुए.

गायक लकी अली ने बांधा समा: पर्यटन विभाग के ऑपेन ड्राइव इन सिनेमा मैदान में रविवार को संगीत की शाम सजी. म्यूजिक फेस्टिवल के इस आयोजन में मशहूर गायक लकी अली ने अपने गीतों का जादू बिखेरा, जिसे सुनने आए मौजूद लोग मदहोश हो गए. लकी अली ने जैसे ही अपना चर्चित सॉन्ग "ओ सनम मोहब्बत की कसम" गाया वैसे ही वहां मौजूद दर्शकों ने भी उनके साथ सुर से सुर मिलाकर गीत गाना शुरू कर दिया. इसके बाद लकी अली ने अपने हिट सॉन्ग्स में शामिल " कहो ना प्यार है" फिल्म के गीत भी गाए, जिसमें "क्यों चलती है पवन" गीत जब उन्होंने मंच से गाया तो दर्शकों की हूटिंग और लिपसिंग शुरू हो गई.

Gwalior Tasen Festival: तानसेन समारोह का 25 दिसंबर से आयोजन, अभी तक कलाकारों का नाम नहीं हो पाया तय

बॉलीवुड सिंगिंग सेंसेशन लकी अली: फिल्म कलाकार महमूद के बेटे लकी अली 90 के दशक में एक जाना पहचाना नाम हुआ करते थे. उनके हर गीत युवा दिलों की धड़कन हुआ करती है. लकी अली जब गाते हैं, तो टूटे हुए दिल की आवाज बन जाते हैं. लकी अली को बॉलीवुड सिंगिंग सेंसेशन भी कहा जाता है. लकी अली मुख्य रूप से पॉप कल्चर को बॉलीवुड में मुकाम हासिल कराने वाले गायक के रूप में भी स्थापित हैं.

बहुत कम स्टेज शो करते हैं लकी अली: भोपाल में उनके गीतों को सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और उनके साथ गुनगुनाते हुए नजर आए. लकी अली सिंगर से पहले फिल्मी दुनिया में रुपहले पर्दे पर भी अपनी अदाकारी के रूप में नाम कमा चुके हैं. उन्होंने श्याम बेनेगल द्वारा निर्देशित टीवी सीरियल "भारत एक खोज" में भी अभिनय किया है. इसके साथ ही लकी अली ने कई हिंदी फिल्मों में भी अभिनय किया है. फिल्मों में कामयाबी ज्यादा नहीं मिलने के बाद लकी अली ने सिंगिंग में अपना भाग्य आजमाया. 1996 में उन्होंने अपनी पहली एल्बम सॉन्ग लेकर आए जो काफी हिट साबित हुई. इसके बाद से ही बॉलीवुड के सिंगरों में लकी अली का नाम भी शुमार हो गया. लकी अली बहुत कम स्टेज शो करते हैं, लेकिन जो भी स्टेज शो करते हैं वह अधिकतर हाउसफुल ही रहता है.

Gwalior Tansen Festival बेहद अनूठा है शास्त्रीय संगीत के महान गुरु तानसेन और उनकी याद में संगीत समारोह, गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल

लकी अली की पर्सनल लाइफ के ज्यादा चर्चे: लकी अली ने 3 शादियां की हैं, लेकिन बावजूद उसके वह आज भी अकेले हैं. दरअसल उनकी पहली वाइफ मेघना के 2 बच्चे हुए, लेकिन थोड़े समय बाद ही दोनों ने अलग-अलग रहने का फैसला किया. मेघना के बाद लकी अली ने दोबारा शादी पर्सियन महिला इनाया से की, लेकिन ये भी शादी लंबी नहीं चली और तलाक हो गया. इसके बाद ब्रिटिश क्वीन एलिजाबेथ से लकी अली ने तीसरा निकाह किया, लेकिन यह भी लंबे समय तक नहीं चल पाया और दोनों एक दूसरे से अलग हो गए. फिलहाल लकी अली बेंगलुरु में अकेले रहते हैं.

भोपाल में सिंगर लकी अली ने परफॉर्म किया

भोपाल। राजधानी में 18 और 19 फरवरी को एमपीटी डीडीएक्स ड्राइव इन सिनेमा में जिफलिफ इंडिस्तान म्यूजिक फेस्टिवल का आयोजन हुआ. मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के सहयोग से आयोजित हुए इस म्यूजिकल फेस्ट में रविवार को गायक लकी अली ने अपने गानों से समा बांध दिया. गीत संगीत की महफिल में गायक लकी अली ने अपने गीत गाकर लोगों को मदहोश कर दिया. इस आयोजन के दौरान हजारों लोग जमा हुए.

गायक लकी अली ने बांधा समा: पर्यटन विभाग के ऑपेन ड्राइव इन सिनेमा मैदान में रविवार को संगीत की शाम सजी. म्यूजिक फेस्टिवल के इस आयोजन में मशहूर गायक लकी अली ने अपने गीतों का जादू बिखेरा, जिसे सुनने आए मौजूद लोग मदहोश हो गए. लकी अली ने जैसे ही अपना चर्चित सॉन्ग "ओ सनम मोहब्बत की कसम" गाया वैसे ही वहां मौजूद दर्शकों ने भी उनके साथ सुर से सुर मिलाकर गीत गाना शुरू कर दिया. इसके बाद लकी अली ने अपने हिट सॉन्ग्स में शामिल " कहो ना प्यार है" फिल्म के गीत भी गाए, जिसमें "क्यों चलती है पवन" गीत जब उन्होंने मंच से गाया तो दर्शकों की हूटिंग और लिपसिंग शुरू हो गई.

Gwalior Tasen Festival: तानसेन समारोह का 25 दिसंबर से आयोजन, अभी तक कलाकारों का नाम नहीं हो पाया तय

बॉलीवुड सिंगिंग सेंसेशन लकी अली: फिल्म कलाकार महमूद के बेटे लकी अली 90 के दशक में एक जाना पहचाना नाम हुआ करते थे. उनके हर गीत युवा दिलों की धड़कन हुआ करती है. लकी अली जब गाते हैं, तो टूटे हुए दिल की आवाज बन जाते हैं. लकी अली को बॉलीवुड सिंगिंग सेंसेशन भी कहा जाता है. लकी अली मुख्य रूप से पॉप कल्चर को बॉलीवुड में मुकाम हासिल कराने वाले गायक के रूप में भी स्थापित हैं.

बहुत कम स्टेज शो करते हैं लकी अली: भोपाल में उनके गीतों को सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और उनके साथ गुनगुनाते हुए नजर आए. लकी अली सिंगर से पहले फिल्मी दुनिया में रुपहले पर्दे पर भी अपनी अदाकारी के रूप में नाम कमा चुके हैं. उन्होंने श्याम बेनेगल द्वारा निर्देशित टीवी सीरियल "भारत एक खोज" में भी अभिनय किया है. इसके साथ ही लकी अली ने कई हिंदी फिल्मों में भी अभिनय किया है. फिल्मों में कामयाबी ज्यादा नहीं मिलने के बाद लकी अली ने सिंगिंग में अपना भाग्य आजमाया. 1996 में उन्होंने अपनी पहली एल्बम सॉन्ग लेकर आए जो काफी हिट साबित हुई. इसके बाद से ही बॉलीवुड के सिंगरों में लकी अली का नाम भी शुमार हो गया. लकी अली बहुत कम स्टेज शो करते हैं, लेकिन जो भी स्टेज शो करते हैं वह अधिकतर हाउसफुल ही रहता है.

Gwalior Tansen Festival बेहद अनूठा है शास्त्रीय संगीत के महान गुरु तानसेन और उनकी याद में संगीत समारोह, गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल

लकी अली की पर्सनल लाइफ के ज्यादा चर्चे: लकी अली ने 3 शादियां की हैं, लेकिन बावजूद उसके वह आज भी अकेले हैं. दरअसल उनकी पहली वाइफ मेघना के 2 बच्चे हुए, लेकिन थोड़े समय बाद ही दोनों ने अलग-अलग रहने का फैसला किया. मेघना के बाद लकी अली ने दोबारा शादी पर्सियन महिला इनाया से की, लेकिन ये भी शादी लंबी नहीं चली और तलाक हो गया. इसके बाद ब्रिटिश क्वीन एलिजाबेथ से लकी अली ने तीसरा निकाह किया, लेकिन यह भी लंबे समय तक नहीं चल पाया और दोनों एक दूसरे से अलग हो गए. फिलहाल लकी अली बेंगलुरु में अकेले रहते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.