भोपाल। नरसिंहपुर के गाडरवारा से कांग्रेस विधायक सुनीता पटेल का एडिशनल एसपी राजेश तिवारी के खिलाफ धरना पिछले 6 दिन से जारी है. वहीं इस धरने में शनिवार को पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी, कुणाल चौधरी भी धरना स्थल पहुंचे, जहां जीतू पटवारी ने राज्य सरकार और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर जमकर निशाना साधा.
जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा कि, शिवराज खुद भ्रष्टाचार और पैसे के दम पर चुनकर आए हैं, इसलिए वह भ्रष्ट अधिकारी को हटाना नहीं चाहते हैं. उन्होंने कहा कि जो रवैया शिवराज सिंह चौहान का है वह एक तानाशाह का हो सकता है, क्योंकि लंबे समय से कांग्रेस के विधायक राजेश तिवारी को हटाने की मांग की जा रही है, लेकिन शिवराज इस मामले को सुन नहीं रहे हैं. पटवारी ने कहा कि अगर शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारी को नहीं हटाया तो जनता शिवराज सिंह चौहान को हटा देगी और एक महीने बाद अधिकारी भी हटेगा.
गाडरवारा विधायक सुनीता पटेल ने साफ कर दिया है कि जब तक एडिशनल एसपी राकेश तिवारी को नहीं हटाया जाता, तब तक वे गाडरवारा नहीं जाएगी और अगर अधिकारी को नहीं हटाया गया तो सरकार हटाई जाएगी. गौरतलब है कि एडिशनल एसपी राकेश तिवारी पर विधायक सुनीता पटेल ने आरोप लगाया था कि तिवारी के संरक्षण में अवैध उत्खनन, जुआ, सट्टा, फर्जी मुठभेड़ समेत कई अवैध काम चल रहे हैं.