भोपाल। कोरोना वायरस जैसी महामारी से पूरी दुनिया जूझ रही है, इस जंग में शामिल योद्धा शिद्दत से अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं, कोरोना से जंग में शामिल स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी और सफाईकर्मी हैं, प्रदेश के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने सीएम शिवराज से इन योद्धाओं की जनहानि पर उनके परिजनों को दो-दो करोड़ रूपए तत्काल मुआवजा दिए जाने की मांग की.
-
मुख्यमंत्री जी, आपसे पुनः आग्रह है कि कोरोना से युद्ध लड़ रहे स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी सभी यौद्धाओं की जनहानि पर परिवार को 2 करोड़ रुपए देने का प्रावधान तत्काल किया जाए ..।
— Jitu Patwari (@jitupatwari) April 19, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मुख्यमंत्री जी, आपसे पुनः आग्रह है कि कोरोना से युद्ध लड़ रहे स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी सभी यौद्धाओं की जनहानि पर परिवार को 2 करोड़ रुपए देने का प्रावधान तत्काल किया जाए ..।
— Jitu Patwari (@jitupatwari) April 19, 2020मुख्यमंत्री जी, आपसे पुनः आग्रह है कि कोरोना से युद्ध लड़ रहे स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी सभी यौद्धाओं की जनहानि पर परिवार को 2 करोड़ रुपए देने का प्रावधान तत्काल किया जाए ..।
— Jitu Patwari (@jitupatwari) April 19, 2020
जीतू पटवारी ने ट्विटर पर लिखा कि मुख्यमंत्री शिवराज आपसे फिर से आग्रह है कि कोरोना से युद्ध लड़ रहे स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी की जनहानि पर परिवार को 2 करोड़ रुपए देने का प्रावधान तत्काल किया जाए.
सीएम शिवराज ने कोरोना जंग में जुटे योद्धाओं के लिए 10 हजार रुपए सेवा राशि और 50 लाख रुपए का बीमा कराने की बात कही है. कोरोना को लेकर कांग्रेस लगातार शिवराज पर निशाना साध रही है.