भोपाल| राजधानी के शासकीय एमएलबी कॉलेज में खेली जा रही दो दिवसीय राज्य स्तरीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता का समापन हो गया है. समापन के दौरान जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा और खेल मंत्री जीतू पटवारी मौजूद रहे. शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या स्वशासी महाविद्यालय में 20 नवंबर से शुरू हुई राज्य स्तरीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता में प्रदेश भर की टीमों ने हिस्सा लिया था. फाइनल मुकाबला जबलपुर संभाग और भोपाल संभाग के बीच खेला गया. जिसमें जबलपुर की टीम ने भोपाल को हराकर खिताब हासिल किया.
खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए खेल मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि आज बेटियां आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त बन रही हैं इसलिये अब माता-पिता को बेटा-बेटी में फर्क नहीं करना चाहिए. मंत्री जीतू पटवारी ने घोषणा की है कि शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय में वर्ल्ड बैंक परियोजना के तहत स्पोर्टस कॉम्पलेक्स का निर्माण किया जाएगा . जीतू पटवारी ने सात संभागों से आए 84 खिलाडियों को ट्रैक सूट देने की घोषणा भी की है.
वहीं जनसम्पर्क मंत्री पीसी शर्मा ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिये पदाधिकारियों को बधाई दी. एमएलबी महाविद्यालय में राज्य स्तरीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता में भोपाल की उप-विजेता टीम की कु.फरहद शाह को बेस्ट रेडर और विजेता टीम की अंजलि को बेस्ट डेफेन्डर घोषित किया गया.