ETV Bharat / state

कमलनाथ और कांग्रेस नेताओं के फोन टेप करा रही शिवराज सरकार: जीतू पटवारी - कमलनाथ और उनके सहयोगियों की जासूसी

पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने शिवराज सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार, पूर्व सीएम कमलनाथ और कांग्रेस नेताओं के फोन टेप करा रही है, जो लोकतंत्र की हत्या है.

Jeetu Patwari
जीतू पटवारी
author img

By

Published : Jun 30, 2020, 5:25 PM IST

भोपाल। विधानसभा उप-चुनाव के पहले मध्यप्रदेश में सियासी सरगरमी बढ़ती जा रही है. इसी बीच मध्यप्रदेश कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है. मध्य प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और मीडिया विभाग के प्रभारी जीतू पटवारी ने शिवराज सरकार पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके सहयोगियों की जासूसी कराने का आरोप लगाया है, जीतू ने कहा कि अधिकारियों को इस तरह से काम नहीं करना चाहिए.

जीतू पटवारी ने शिवराज सरकार पर लगाए आरोप

कमलनाथ सरकार गिराकर बनी बीजेपी की शिवराज सरकार को आज 100 दिन हो गए हैं. कांग्रेस ने लोकतांत्रिक तरीके से बनी सरकार को सौदेबाजी कर गिराने के आरोप में आज काला दिवस मनाया है. इस मौके पर भोपाल स्थित मध्य प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में एक पत्रकार वार्ता आयोजित की गई, जिसमें पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी शामिल हुए.

kamalnath
कमलनाथ, पूर्व सीएम

इस पत्रकार वार्ता में शिवराज सरकार की 100 दिनों की नाकामी गिनाते हुए कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मध्य प्रदेश कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि शिवराज सरकार कमलनाथ और कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों के फोन टेप करा रही है. जीतू पटवारी ने इस हरकत के लिए अफसरों को भी चेताया है.

jeetu-patwari
पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्व मंत्री जीतू पटवारी

जीतू पटवारी ने कहा, 'लोकतंत्र चलता कैसे है और आज मध्यप्रदेश में क्यों काला दिवस है. इसका सबसे बेहतर उदाहरण हम आपको बताते हैं, क्योंकि यह सरकार आते ही हमारी जासूसी करने लगी है. कांग्रेस नेताओं के फोन को सर्च पर रखा जा रहा है. सभी के फोन की टेपिंग की जा रही है. जीतू पटवारी ने कहा कि ये तीन महीने की सरकार और अधिकारी इस तरह की हरकत करने लगें तो यह लोकतंत्र की हत्या नहीं है तो क्या है.'

भोपाल। विधानसभा उप-चुनाव के पहले मध्यप्रदेश में सियासी सरगरमी बढ़ती जा रही है. इसी बीच मध्यप्रदेश कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है. मध्य प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और मीडिया विभाग के प्रभारी जीतू पटवारी ने शिवराज सरकार पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके सहयोगियों की जासूसी कराने का आरोप लगाया है, जीतू ने कहा कि अधिकारियों को इस तरह से काम नहीं करना चाहिए.

जीतू पटवारी ने शिवराज सरकार पर लगाए आरोप

कमलनाथ सरकार गिराकर बनी बीजेपी की शिवराज सरकार को आज 100 दिन हो गए हैं. कांग्रेस ने लोकतांत्रिक तरीके से बनी सरकार को सौदेबाजी कर गिराने के आरोप में आज काला दिवस मनाया है. इस मौके पर भोपाल स्थित मध्य प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में एक पत्रकार वार्ता आयोजित की गई, जिसमें पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी शामिल हुए.

kamalnath
कमलनाथ, पूर्व सीएम

इस पत्रकार वार्ता में शिवराज सरकार की 100 दिनों की नाकामी गिनाते हुए कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मध्य प्रदेश कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि शिवराज सरकार कमलनाथ और कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों के फोन टेप करा रही है. जीतू पटवारी ने इस हरकत के लिए अफसरों को भी चेताया है.

jeetu-patwari
पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्व मंत्री जीतू पटवारी

जीतू पटवारी ने कहा, 'लोकतंत्र चलता कैसे है और आज मध्यप्रदेश में क्यों काला दिवस है. इसका सबसे बेहतर उदाहरण हम आपको बताते हैं, क्योंकि यह सरकार आते ही हमारी जासूसी करने लगी है. कांग्रेस नेताओं के फोन को सर्च पर रखा जा रहा है. सभी के फोन की टेपिंग की जा रही है. जीतू पटवारी ने कहा कि ये तीन महीने की सरकार और अधिकारी इस तरह की हरकत करने लगें तो यह लोकतंत्र की हत्या नहीं है तो क्या है.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.