भोपाल। शिवपुरी से वायरल हुए रामेश्वर गुर्जर के वीडियो ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. इस वीडियो से खेल मंत्री जीतू पटवारी ऐसे प्रभावित हुए कि उन्होंने रामेश्वर को फोन कर तुरंत उन्हें मिलने बुलाया. वहीं रामेश्वर के इस वीडियो को देख कर केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट कर उसे अपने पास भेजने की बात कही है.
जीतू पटवारी ने रामेश्वर गुर्जर को अपने घर बुलाया और उससे मुलाकात की. रामेश्वर गुर्जर शिवपुरी से भोपाल जीतू पटवारी से मिलने पहुंचे. मंत्री जीतू पटवारी ने बताया कि उन्होंने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखा, जिस से वो बेहद प्रभावित हुए. साथ ही उन्होंने अपने विभाग के अन्य मंत्रियों से भी इस विषय में चर्चा की और आज रामेश्वर को भोपाल बुला लिया. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ऐसी प्रतिभाओं को बढ़ावा देगी और रामेश्वर प्रदेश का ऐसा बेटा है जो बिना किसी सुविधा के 100 मीटर दौड़ 11 सेकेंड में तय कर रहा है. अगर सरकार इसे मौका दे तो ये देश- विदेश में प्रदेश का नाम रोशन कर सकता है.
-
Pls ask someone to bring him to me @ChouhanShivraj ji. I'll arrange to put him at an athletic academy. https://t.co/VywndKm3xZ
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) August 16, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Pls ask someone to bring him to me @ChouhanShivraj ji. I'll arrange to put him at an athletic academy. https://t.co/VywndKm3xZ
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) August 16, 2019Pls ask someone to bring him to me @ChouhanShivraj ji. I'll arrange to put him at an athletic academy. https://t.co/VywndKm3xZ
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) August 16, 2019
मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि पहले रामेश्वर का ट्रायल करवाया जाएगा. रामेश्वर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है इसीलिए रामेश्वर को आर्थिक सहायता भी दी जाएगी. उन्होंने कहा खेल की दुनिया में प्रदेश का नाम ऐसे ही युवा रोशन करेंगे. सरकार द्वारा रामेश्वर को अकैडमी उपलब्ध कराई जाएगी, शिवपुरी जिले के रहने वाले रामेश्वर गुर्जर ने 11 सेकेंड में 100 मीटर दौड़ तय की है. जिसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हुआ और वीडियो ने तहलका मचा दिया.