भोपाल। राजधानी में जश्न-ए-आजादी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी शिरकत की और भारत के स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी, साथ ही उन्होंने पर्यावरण सुरक्षा के बारे में भी लोगों को जागरूक किया. दिग्विजय सिंह ने कार्यक्रम में शामिल लोगों को पौधे भी बांटे.
दिग्विजय ने कार्यक्रम को संबोधित करने हुए कहा कि जिन लोगों ने देश की आजादी के लिए गोलियां खाई और यहां तक की अपने जान की आहुती दे दी. ऐसे वीर जवानों को लोग सोशल मीडिया के जरिए बदनाम कोशिश कर रहे हैं. वहीं उन्होने स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए कहा कि सभी को हर स्वतंत्रता सेनानी के नाम पर एक पौधा लगाना चाहिए जिससे देश में प्राकृतिक संपदा बनी रहे. कार्यक्रम के बाद उन्होने कार्यक्रम में पहुंचे लोगों को पौधे बी भेंट किए.