भोपाल | प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री जयवर्धन सिंह के जन्मदिन पर उनके समर्थकों द्वारा भोपाल में लगाया एक पोस्टर प्रदेश की सियासत में चर्चा का विषय बन गया है. इस पोस्टर में जयवर्धन सिंह को प्रदेश का भावी मुख्यमंत्री बताया गया है. पोस्टर में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की फोटो भी लगी है. जिस पर बीजेपी नेता लगातार पूर्व सीएम कमलनाथ पर चुटकी भी ले रहे हैं. हालांकि कांग्रेस ने इस पोस्टर को बीजेपी का षड़यंत्र बताया है. जबकि कुछ देर बाद इस पोस्टर को उतार भी लिया गया.
भोपाल के एमपी नगर क्षेत्र में लगे पोस्टर में जयवर्धन सिंह को भावी मुख्यमंत्री बताया गया था. जैसे ही इस पोस्टर की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई इसे तत्काल हटा लिया गया. कांग्रेस ने इसे बीजेपी की साजिश बताया है. यह पोस्टर किसके द्वारा लगाया गया है. यह अभी तक पता नहीं चल पाया है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता दुर्गेश शर्मा का कहना है कि सोशल मीडिया पर एक पोस्टर वायरल किया जा रहा है. जिसे राजधानी के एमपी नगर क्षेत्र में लगा हुआ बताया जा रहा है. यह पोस्टर 15 से 20 मिनट के लिए लगाया गया और उसे वापस कुछ ही देर में उतार लिया गया. उसका फोटो खींचकर सोशल मीडिया में वायरल किया जा रहा है. बीजेपी की षड़यंत्र संस्था है उनकी जो इस तरह के काम करती रहती है.
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि देखने की बात तो यह है कि उत्तर प्रदेश का एक खूंखार अपराधी मध्यप्रदेश में गिरफ्तार हुआ है. सवाल यह है कि वह गिरफ्तार हुआ है या उसने स्वयं सरेंडर किया है. यही वजह है कि इन सवालों से बचने के लिए बीजेपी अब परेशान है. मंत्रिमंडल के शपथ को आठ दिन से ज्यादा हो जाने के बावजूद भी अब तक मंत्रियों में विभागों का बंटवारा नहीं हो पाया है. इस प्रदेश में 100 दिन के बाद मंत्रिमंडल का गठन हुआ है. इस समय बीजेपी हर तरफ से हाशिए पर खड़ी हुई है. यह अल्पमत की सरकार है बहुत जल्द जाने वाली है. इस तरह की सारी परिस्थितियों से जनता का ध्यान हटाने के लिए इस तरह के बैनर पोस्टर लगाना इनकी संस्कृति है और वह दिखाई भी दे रही है इसके बावजूद जब निश्चित रूप से कांग्रेस की सरकार रहेगी तो हमारे युवा नेतृत्व ही नेतृत्व की कमान संभालेंगे .
जयवर्धन सिंह, उमंग सिंगार या कमलेश्वर पटेल भी हो सकते हैं कांग्रेस के पास बहुत सारा नेतृत्व है और आने वाले समय में हमारे नेतृत्व का लगातार सर्जन हो रहा है क्योंकि वरिष्ठ हमें मार्ग प्रशस्त करते हैं और उस मार्ग पर चलना हम सभी का काम है. बीजेपी अपने गिरेबान में झांके और अपने घरों को संभाल ले उसी में सब सुखद है इस तरह के षड्यंत्र और इस तरह की राजनीति करना उनके खुद के लिए हितकारी नहीं है .