भोपाल। मायानगरी मुंबई में कंगना रनौत पर चल रही राजनीति और शिवसेना वर्सेज कंगना अपनी पर राय रखते हुए बीजेपी नेता जयभान सिंह पवैया ने कंगना रनौत को मराठा गौरव का प्रचारक बताया है. जयभान सिंह पवैया ने शिवसेना पर निशाना साधते हुए कहा कि शिवसेना जिस मराठा गौरव की बात करती है, उस मराठा गौरव को कंगना ने अपनी फिल्मों के माध्यम से बढ़ाया है और ऐसे में उन पर इस तरीके कार्रवाई निंदनीय है.
पढ़ें- कंगना की उद्धव को ललकार- आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा
पढ़ें- महाराष्ट्र सरकार ने रोकी मप्र की ऑक्सीजन सप्लाई, बात नहीं बनी तो सरकार जाएगी कोर्ट
पवैया ने कहा कि शिवसेना के इस कृत्य की पूरे देश में घोर निंदा हो रही है. कंगना ने मराठा गौरव को बढ़ाया है, और शिवसेना ने सिर्फ इसके नाम पर खाया है. उपचुनाव को लेकर शिवराज और महाराज की जोड़ी पर कांग्रेस द्वारा उठाए गए सवाल पर पवैया का कहना है जोड़ी तिकड़ी और चौकड़ी कांग्रेस में होती है. भारतीय जनता पार्टी में सामूहिक नेतृत्व से चुनाव लड़ा जाता है.