ETV Bharat / state

Jabalpur Betting Business: भारत-बांग्लादेश के मैच पर खिलाया जा रहा था ऑनलाइन सट्टा, 3 लाख नकदी सहित माल जब्त - जबलपुर लार्डगंज पुलिस क्राइम ब्रांच की कार्रवाई

जबलपुर की लार्डगंज पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने कार्रवाई कर ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा पकड़ा है. पुलिस ने सट्टा कारोबार में लिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, उसके पास से 3 लाख 13 हजार की नकदी, एक लैपटॉप, 5 मोबाइल तथा LED टीवी सैटअप बाक्स को जब्त कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी विक्की उर्फ विकास अग्रवाल लम्बे समय से अपने घर पर क्रिकेट मैच में सट्टे का दांव लगा रहा था. (Jabalpur Betting Business) (Online Betting Being Fed on India Bangladesh Match) (Bookie arrested in Jabalpur)

Online Betting Being Fed on India Bangladesh Match
मैच पर खिलाया जा रहा था ऑनलाइन सट्टा
author img

By

Published : Nov 3, 2022, 11:55 AM IST

जबलपुर। लार्डगंज थाना अंतर्गत कर्बला रोड उजारपुरा स्थित एक घर में लार्डगंज पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने छापा मारा. जहां एक युवक भारत-बांग्लादेश के बीच चल रहे टी-20 वर्ल्ड कप मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिलाते मिला. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए आरोपी के कब्जे से तीन लाख रुपए नगद एवं लैपटॉप सहित मोबाइल को जब्त किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. (Joint action of Lordganj Police and Crime Branch)

पुलिस ने पकड़ा सट्टा

3 लाख की नकदी सहित माल बरामद: नगर पुलिस अधीक्षक प्रभात शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि ''मुखबिर से सूचना थी मिली कि विक्की उर्फ विकास अग्रवाल भारत और बांग्लादेश के बीच चल रहे क्रिकेट मैच पर सट्टा खिला रहा है. खबर पुख्ता होने पर पुलिस अधिकारियों ने क्राइम ब्रांच की टीम के साथ मिलकर घेराबंदी कर दबिश दी, पुलिस को देखते ही विक्की अग्रवाल भागने लगा, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया. उसके पास से 3 लाख 13 हजार की नकदी, एक लैपटॉप, 5 मोबाइल तथा LED टीवी सैटअप बाक्स को जब्त कर लिया''.

Joint action of Lordganj Police and Crime Branch
लार्डगंज पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई

इंदौर में पकड़ाया सट्टा: IPL मैच में सट्टा लगा रहे सटोरिए गिरफ्तार, लाखों रुपये का मिला हिसाब-किताब

लंबे समय से सट्टा खिला रहा था विक्की: बताया जा रहा है कि कर्बला रोड अंजली किराना स्टोर्स के सामने रहने वाला विक्की उर्फ विकास अग्रवाल लम्बे समय से अपने घर पर क्रिकेट मैच में सट्टे का दांव लगा रहा था. पुलिस ने विक्की उर्फ विकास अग्रवाल के खिलाफ धारा 4 क सट्टा एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. पुलिस को उम्मीद है कि आरोपी से पूछताछ में इस धंधे में लिप्त और लोगों के नाम सामने आ सकते हैं.
(Jabalpur Betting Business) (Online Betting Being Fed on India Bangladesh Match) (Bookie arrested in Jabalpur) (Seized 3 lack cash laptop mobile phones)

जबलपुर। लार्डगंज थाना अंतर्गत कर्बला रोड उजारपुरा स्थित एक घर में लार्डगंज पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने छापा मारा. जहां एक युवक भारत-बांग्लादेश के बीच चल रहे टी-20 वर्ल्ड कप मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिलाते मिला. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए आरोपी के कब्जे से तीन लाख रुपए नगद एवं लैपटॉप सहित मोबाइल को जब्त किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. (Joint action of Lordganj Police and Crime Branch)

पुलिस ने पकड़ा सट्टा

3 लाख की नकदी सहित माल बरामद: नगर पुलिस अधीक्षक प्रभात शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि ''मुखबिर से सूचना थी मिली कि विक्की उर्फ विकास अग्रवाल भारत और बांग्लादेश के बीच चल रहे क्रिकेट मैच पर सट्टा खिला रहा है. खबर पुख्ता होने पर पुलिस अधिकारियों ने क्राइम ब्रांच की टीम के साथ मिलकर घेराबंदी कर दबिश दी, पुलिस को देखते ही विक्की अग्रवाल भागने लगा, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया. उसके पास से 3 लाख 13 हजार की नकदी, एक लैपटॉप, 5 मोबाइल तथा LED टीवी सैटअप बाक्स को जब्त कर लिया''.

Joint action of Lordganj Police and Crime Branch
लार्डगंज पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई

इंदौर में पकड़ाया सट्टा: IPL मैच में सट्टा लगा रहे सटोरिए गिरफ्तार, लाखों रुपये का मिला हिसाब-किताब

लंबे समय से सट्टा खिला रहा था विक्की: बताया जा रहा है कि कर्बला रोड अंजली किराना स्टोर्स के सामने रहने वाला विक्की उर्फ विकास अग्रवाल लम्बे समय से अपने घर पर क्रिकेट मैच में सट्टे का दांव लगा रहा था. पुलिस ने विक्की उर्फ विकास अग्रवाल के खिलाफ धारा 4 क सट्टा एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. पुलिस को उम्मीद है कि आरोपी से पूछताछ में इस धंधे में लिप्त और लोगों के नाम सामने आ सकते हैं.
(Jabalpur Betting Business) (Online Betting Being Fed on India Bangladesh Match) (Bookie arrested in Jabalpur) (Seized 3 lack cash laptop mobile phones)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.