ETV Bharat / state

जीतू पटवारी ने शिवराज पर साधा निशाना, कहा- 'चार बार का सीएम इतनी स्तरहीन बातें करता है' - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

विधानसभा उपचुनाव से पहले एमपी में सियासी पारा हाई है. अब जीतू पटवारी ने सीएम शिवराज के चरित्र पर सवाल खड़े किए हैं. साथ ही उन्हें अपने गिरेबान में झांकर कांग्रेस के बारे में बोलने की सलाह दी है. पढ़िए पूरी खबर...

Former Minister Jeetu Patwari
पूर्व मंत्री जीतू पटवारी
author img

By

Published : Aug 25, 2020, 2:06 AM IST

Updated : Aug 25, 2020, 6:17 AM IST

भोपाल। एमपी में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के पहले सियासी बयानबाजी का दौर जारी है. ग्वालियर में हुए बीजेपी के सदस्यता अभियान में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक बयान पर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने पलटवार किया है.

पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को सलाह दी है कि, ‘पहले वे अपने खुद के गिरेबान में झांक लें उसके बाद दूसरे को सलाह दें. कांग्रेस पार्टी में क्या हो रहा है या क्या नहीं, इससे उन्हें कोई सरोकार नहीं होना चाहिए, बल्कि उन्हें तो अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को जिस तरह से दरकिनार किया गया, उस पर मुखर होकर बोलना चाहिए.'

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया अध्यक्ष और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने गांधी परिवार और कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी पर टिप्पणी करने वाले बयान पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर निशाना साधा है. जीतू पटवारी ने कहा कि, ‘शिवराज आपने कई आरोप-प्रत्यारोप गांधी परिवार और कांग्रेस पार्टी पर लगाए हैं. ये आपका राजनीतिक अधिकार हो सकता है, पर 4 बार के मुख्यमंत्री का कैसा वक्तव्य हो, कैसा व्यवहार हो, कैसी सोच हो, कैसी कार्यशैली हो क्या वे यह सब भी भूल गए हैं.

जीतू पटवारी ने कहा कि मध्य प्रदेश का एक नागरिक होने के नाते मेरे मन में एक सवाल आया है कि क्या विश्व में कोई एक ऐसा उदाहण है, जिसमें किसी ने प्रधानमंत्री का पद ठुकरा दिया हो, उसके उल्टे देश के प्रधानमंत्री ने जब आपकी पार्टी की नींव रखने वाले लालकृष्ण अडवाणी को पार्टी का नेता बनना था, तब क्या गत की थी, याद है न, आप तो आडवाणी के साथ थे, लेकिन समय रहते आपने उनका साथ छोड़ दिया, जबकि आप तो उन्हें अपना गुरू और पितातुल्य कहते थे, लेकिन आपने वहां अपने राजनीतिक कैरेक्टर के हिसाब से परिचय दिया.’

पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने सीएम शिवराज सिंह चौहान से कहा कि, ‘आपने कांग्रेस और गांधी परिवार की बात करते हुए केसरी का उदाहण दिया, लेकिन आपने अपनी पार्टी के नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर, यशवंत सिन्हा, स्वर्गीय जशवंत सिंह की बात क्यों नहीं की. आपकी पार्टी में इन नेताओं की क्या गत हुई है यह सर्वविदित है.’

जीतू पटवारी ने कहा कि, 'आप देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में किसी प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री हो, जो कोविड-19 से ग्रसित हुआ, जिन्होंने पूरी कैबिनेट को ग्रसित किया. अपने विधायकों को संक्रमित किया और अब जनता को भी करने में लगे हो. ग्वालियर-चंबल में आप रोज जनता से कहते हो कि लॉकडाउन का पालन करो. जनता के लिए कुछ और नियम हैं और आपके लिए सरकार के लिए कुछ और है. आप रोज सभाएं कर रहे हैं. क्या इन सभाओं से कोरोना संक्रमण नहीं फैल जाएगा.

पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि, ‘शिवराज आप आत्म मंथन करो. आपका जो चरित्र दिखता है, वह अच्छा नहीं है. 4 बार के मुख्यमंत्री हो, आरोप-प्रत्यारोप लगाने से पहले तीन अंगुलियां आपके ओर होती है यह ध्यान दिजिए.’

जीतू पटवारी ने कहा कि, ‘कांग्रेस पार्टी जीतेगी-हारेगी पर देश की सेवा करेगी. हार और जीत से बड़ा हमारे सिद्धांत है. हमारी नैतिकता और हमारी विचारधारा है और हमारे लिए देश है. देश के लिए हम हर वह काम करेंगे, जिससे देश समृद्ध बने. आपसे हमें शिक्षा लेने की जरूरत नहीं है. मुझे दुःख होता है कि मेरे प्रदेश का मुख्यमंत्री इतनी स्तरहीन बातें करता है.’

भोपाल। एमपी में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के पहले सियासी बयानबाजी का दौर जारी है. ग्वालियर में हुए बीजेपी के सदस्यता अभियान में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक बयान पर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने पलटवार किया है.

पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को सलाह दी है कि, ‘पहले वे अपने खुद के गिरेबान में झांक लें उसके बाद दूसरे को सलाह दें. कांग्रेस पार्टी में क्या हो रहा है या क्या नहीं, इससे उन्हें कोई सरोकार नहीं होना चाहिए, बल्कि उन्हें तो अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को जिस तरह से दरकिनार किया गया, उस पर मुखर होकर बोलना चाहिए.'

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया अध्यक्ष और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने गांधी परिवार और कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी पर टिप्पणी करने वाले बयान पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर निशाना साधा है. जीतू पटवारी ने कहा कि, ‘शिवराज आपने कई आरोप-प्रत्यारोप गांधी परिवार और कांग्रेस पार्टी पर लगाए हैं. ये आपका राजनीतिक अधिकार हो सकता है, पर 4 बार के मुख्यमंत्री का कैसा वक्तव्य हो, कैसा व्यवहार हो, कैसी सोच हो, कैसी कार्यशैली हो क्या वे यह सब भी भूल गए हैं.

जीतू पटवारी ने कहा कि मध्य प्रदेश का एक नागरिक होने के नाते मेरे मन में एक सवाल आया है कि क्या विश्व में कोई एक ऐसा उदाहण है, जिसमें किसी ने प्रधानमंत्री का पद ठुकरा दिया हो, उसके उल्टे देश के प्रधानमंत्री ने जब आपकी पार्टी की नींव रखने वाले लालकृष्ण अडवाणी को पार्टी का नेता बनना था, तब क्या गत की थी, याद है न, आप तो आडवाणी के साथ थे, लेकिन समय रहते आपने उनका साथ छोड़ दिया, जबकि आप तो उन्हें अपना गुरू और पितातुल्य कहते थे, लेकिन आपने वहां अपने राजनीतिक कैरेक्टर के हिसाब से परिचय दिया.’

पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने सीएम शिवराज सिंह चौहान से कहा कि, ‘आपने कांग्रेस और गांधी परिवार की बात करते हुए केसरी का उदाहण दिया, लेकिन आपने अपनी पार्टी के नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर, यशवंत सिन्हा, स्वर्गीय जशवंत सिंह की बात क्यों नहीं की. आपकी पार्टी में इन नेताओं की क्या गत हुई है यह सर्वविदित है.’

जीतू पटवारी ने कहा कि, 'आप देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में किसी प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री हो, जो कोविड-19 से ग्रसित हुआ, जिन्होंने पूरी कैबिनेट को ग्रसित किया. अपने विधायकों को संक्रमित किया और अब जनता को भी करने में लगे हो. ग्वालियर-चंबल में आप रोज जनता से कहते हो कि लॉकडाउन का पालन करो. जनता के लिए कुछ और नियम हैं और आपके लिए सरकार के लिए कुछ और है. आप रोज सभाएं कर रहे हैं. क्या इन सभाओं से कोरोना संक्रमण नहीं फैल जाएगा.

पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि, ‘शिवराज आप आत्म मंथन करो. आपका जो चरित्र दिखता है, वह अच्छा नहीं है. 4 बार के मुख्यमंत्री हो, आरोप-प्रत्यारोप लगाने से पहले तीन अंगुलियां आपके ओर होती है यह ध्यान दिजिए.’

जीतू पटवारी ने कहा कि, ‘कांग्रेस पार्टी जीतेगी-हारेगी पर देश की सेवा करेगी. हार और जीत से बड़ा हमारे सिद्धांत है. हमारी नैतिकता और हमारी विचारधारा है और हमारे लिए देश है. देश के लिए हम हर वह काम करेंगे, जिससे देश समृद्ध बने. आपसे हमें शिक्षा लेने की जरूरत नहीं है. मुझे दुःख होता है कि मेरे प्रदेश का मुख्यमंत्री इतनी स्तरहीन बातें करता है.’

Last Updated : Aug 25, 2020, 6:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.