भोपाल। आयकर विभाग की टीम ने शुगर मिल मालिक वेदांश माहेश्वरी के भोपाल स्थित निवास पर छापेमार कार्रवाई की. आयकर विभाग की टीम ने तड़के सुबह 6 बजे माहेश्वरी के घर पर छापा मारा है, बताया जा रहा है कि आयकर विभाग को लंबे समय से टैक्स चोरी की शिकायतें मिल रहीं थीं, जिसके बाद ये कार्रवाई की गई.
20 से 25 अधिकारी गुलमोहर स्थित ग्रीन सिटी पहुंचे और उन्होंने माहेश्वरी के निवास पर कार्रवाई शुरु की. टैक्स चोरी से संबंधित कई अहम दस्तावेज आयकर विभाग के हाथ लगे हैं, माना जा रहा है कि, कार्रवाई खत्म होने तक करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी का खुलासा हो सकता है.
सूत्रों के मुताबिक माहेश्वरी ग्रुप के कई ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने एक साथ छापामार कार्रवाई की है, जिसमें होशंगाबाद जिले की बनखेड़ी की रामदेव शुगर मिल, सालीचौका की नर्मदा शुगर मिल समेत दफ्तर और निवास भी शामिल हैं. शुगर मिल के साथ माहेश्वरी ग्रुप इथेनॉल और बिजली बनाने का काम भी करता है.