भोपाल। राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक संवेदनशील मामला सामने आया है. जिसमें एक 20 वर्षीय छात्रा ने विगत दिनों फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था. जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो पाया गया कि छात्रा के साथ आरोपियों द्वारा दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसके चलते पुलिस ने धारा 376, 306 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
आईटीआई की छात्रा थी युवती
डीआईजी इरशाद वली ने बताया कि फांसी लगाने वाली 20 वर्षीय छात्रा आईटीआई की पढ़ाई कर रही थी, उसी दौरान उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया हालांकि अभी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. आरोपी की पुलिस शिनाख्त नहीं कर पाई है परंतु पुलिस कुछ लोगों को संदिग्ध मान रही है और जल्दी ही गिरफ्तार करने की बात कह रही है.
डीआईजी ने बताया आरोपी की की गई पहचान जल्दी किया जाएगा गिरफ्तार
भोपाल डीआईजी इरशाद वाली ने बताया कि आरोपी की पहचान कर ली गई है जल्दी ही जांच पूरी करके आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा परंतु अभी तक आरोपी गिरफ्तार क्यों नहीं हो पाया है यह सवाल खड़े हो रहे हैं यदि आरोपी की पहचान कर ली गई है तो उसकी गिरफ्तारी क्यों नहीं डाली गई है.