कुछ भी असंभव जब संभव होता है तो ज्यादातर लोग उसे चमत्कार ही मान बैठते हैं, भले ही वह किसी वैज्ञानिक या अन्य क्रिया की वजह से हुआ हो. ऐसा ही एक चमत्कार आजकल खूब चर्चा में है, चमत्कार इसलिए भी लोग मान रहे हैं क्योंकि जो हुआ है, उस पर विश्वास कर पाना मुश्किल है. इटली (Italy) के सार्डिनीया (Sardinia) शहर में मादा शार्क से भरे एक टैंक में दो मादा शार्क ने मिलकर तीन पिल्लों को (Shark Born With Two Females) जन्म दिया है. इस जन्म को चमत्कार (Virgin Birth) माना जा रहा है क्योंकि टैंक में बीते 10 साल से किसी भी नर को नहीं छोड़ा गया था. ऐसे में पैदा हुआ शार्क दो मादा मछलियों (Shark Born Without Sperm) द्वारा कंसीव किया गया है.
शार्क की जाल में फंसी बेबी ह्वेल, चार घंटों की मशक्कत के बाद हुआ रेस्क्यू
बिना नर स्पर्म के सिर्फ दो मादा मछलियों के मिलन से पैदा हुए इस शार्क को वर्जिन बर्थ (Virgin Birth) कहा जा रहा है. सोशल मीडिया पर जब इस शार्क के जन्म की खबर पहुंची तो कुछ लोगों ने इसे यीशु के लौटने का संकेत बताया. इस बेबी शार्क का नाम इस्पेरा (Ispera) रखा गया है. उसका जन्म Acquario di Cala Gonone एक्वेरियम में हुआ है. जिस टैंक में इस्पेरा का जन्म हुआ है, उसमे सिर्फ दो मादा मछलियां ही 10 साल से रह रही थी. ऐसे में इस्पेरा को कंसीव करने में किसी नर शार्क का स्पर्म यूज नहीं किया गया है.
कुछ एक्सपर्ट ने बताया कि समुद्र में ऐसे कुछ शार्क हैं, जो बिना किसी मेल की मदद के प्रेग्ननेंट हो सकती हैं, लेकिन कभी इसका प्रमाण नहीं मिल पाया था. चूंकि ये दो शार्क टैंक में 10 साल से थी, इस कारण इनकी प्रेग्नेंसी से ये प्रमाण मिल गया है. इसे धर्म या यीशु के अवतार से जोड़ने की जरुरत नहीं है. कुछ विशेषज्ञ ये भी बताते हैं कि जब मादा को प्रेग्नेंट होने के लिए नर नहीं मिलता तब वो पर्थेनोगेनेसिस के जरिये गर्भ धारण कर लेती हैं.