भोपाल। राजधानी में करीब 24 घंटों से अश्विन शर्मा के प्लेटिनम प्लाजा स्थित फ्लैट पर आयकर विभाग की छापामार कार्रवाई जारी है. रात करीब डेढ़ बजे आयकर के कुछ अधिकारी अश्विन शर्मा के दफ्तर से दो बैग लेकर बाहर निकले हैं. वहीं आयकर विभाग के बाकी के अधिकारी अभी भी छानबीन में जुटे हुए हैं. बताया जा रहा है कि अश्विन शर्मा के घर और दफ्तर से आयकर की टीम ने करीब 9 बैग भरकर नकदी बरामद की है. इसके अलावा 40 से ज्यादा जमीनों की रजिस्ट्रियों के दस्तावेज आयकर की टीम के हाथ लगे हैं.
रात करीब 2 बजे तक भी आयकर की छानबीन जारी है और प्लैटिनम प्लाजा को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. बिल्डिंग के चारों तरफ सीआरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया है. माना जा रहा है कि आयकर विभाग की कार्रवाई खत्म होने तक करोड़ों की अघोषित संपत्ति का खुलासा होगा. साथ ही अश्विन शर्मा से पूछताछ में कई नामी-गिरामी लोगों पर भी गाज गिर सकती है.