भोपाल। ईशान गुर्जर अपहरण और हत्या के प्रयास मामले की मुख्य आरोपी पिछले 11 महीनों से फरार है. 11 महीने के दौरान पुलिस ने आरोपी श्रुति शर्मा को पकड़ने की तमाम कोशिशें की लेकिन हाथ कुछ नहीं लगा. अब इस मामले में जांच अधिकारी को बदला गया है. टीटी नगर सीएसपी उमेश तिवारी नए सिरे से मामले की जांच करेंगे.
11 महीने पुराने इस मामले की जांच हबीबगंज सीएसपी भूपेंद्र सिंह पूरी कर चुके हैं, लेकिन 11 महीने बाद भी कोर्ट में चालान पेश नहीं हो सका. डीआईजी इरशाद वली ने बताया कि 7 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है, वहीं अन्य दो आरोपी श्रुति और हैदर अली 11 महीने से फरार चल रहे हैं.
मामले की मुख्य आरोपी श्रुति के खिलाफ 10 हजार रुपय का इनाम भी घोषित है. फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए संभावित सभी ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. जांच की जिम्मेदारी मिलने के बाद उमेश तिवारी ने घटना के 11 महीने बाद नए सिरे से गवाहों के बयान दर्ज करना शुरू कर दिया है.