भोपाल। दक्षिण से लेकर उत्तर तक और और पूर्व से लेकर पश्चिम तक बसे शहरों को ध्यान में रखकर ये पैकेज बनाए गए हैं. इनमें वैष्णो देवी, शनि सिग्नापुर और शिर्डी के साईं बाबा, ऊंटी और कुन्नूर, केरल, वाराणसी, मध्यप्रदेश का अमरकंटक, गोविंदम तिरुमाला तिरुपति, सप्तगिरी, बैंगलुरु, कन्याकुमारी, रामेश्वर, मदुराई, रामोजी फिल्म सिटी हैदराबाद, चैन्नई आदि प्रमुख हैं. इन जगहों के लिए आईआरसीटीसी ने खास पैकेज तैयार किए हैं. इनके अलावा भोपाल और इंदौर से भी अगले एक महीने में तीन खास पैकेज हैं.
फ्लाइट ऑप्शनल हैं : महज 3400 रुपए से लेकर लक्जरी पैकेज 20 से 25 हजार रुपए तक प्रति व्यक्ति हैं. इनमें फ्लाइट ऑप्शनल हैं. भोपाल और उसके आसपास के यात्रियों के लिए तैयार किए गए पैकेज तो पहला चार धाम यात्रा का है. इसमें यात्रा की शुरुआत भोपाल से 4 सितंबर को होगी. कुल 11 रात और 12 दिन के इस पैकेज में बद्रीनाथ, गंगोत्री, हरिद्वार, केदारनाथ और यमुनोत्री की यात्रा कराई जाएगी. यात्रा के लिए प्रति व्यक्ति 53150 रुपए खर्च आएगा. इन रुपयों में लोगों को फ्लाइट, कैब से घूमने की सुविधा रहेगी तो वहीं होटल में ठहराना और भोपाल के साथ गाइड व इंश्योरेंस की सुविधा दी गई है.
भोपाल से केरला के लिए पैकेज : इसके अलावा भोपाल से केरला के लिए दूसरा पैकेज बनाया है. 6 रात और 7 दिन वाले इस पैकेज की कीमत अभी खुलासा नहीं हुआ और न ही इसकी तारीख बताई गई है. लेकिन इस पैकेज में भी पहले की तरह सुविधा दी जाएंगी. इसी प्रकार तीसरा पैकेज भोपाल से चंडीगढ़ के लिए है. इसमें नैना देवी मंदिर, शीतला मंदिर, ज्वालामुखी, कांगड़ा, चामुंडा देवी की यात्रा कराई जाएगी. माता वैष्णोदेवी के लिए 7 अगस्त से यात्रा शुरू हो रही है. इसके लिए 3 रात और चार दिन का पैकेज प्रति व्यक्ति 6795 रुपए में मिल रहा है. वैष्णो देवी यात्रा के लिए दिल्ली तक आपको अपने खर्च से जाना होगा. इसके बाद आपको रेल से कटारा जम्मू तक घुमाया जाएगा.
ये खबरें भी पढ़ें... |
जयपुर से वाराणसी पैकेज : 7 अगस्त से जयपुर से वाराणसी के लिए पैकेज दिया गया है. 3 रात और 4 दिन के इस पैकेज का खर्च 5865 रुपए प्रति व्यक्ति है. जबकि 7 अगस्त से एक यात्रा शिर्डी के साई बाबा और शनि सिंगणापुर के लिए विजयवाड़ा से कराई जा रही है. 3 रात व 4 दिन के इस पैकेज की शुरूआत 8 अगस्त से होगी, जिसका खर्च 6250 प्रति व्यक्ति आएगा. इससे भी कम रुपयों का एक पैकेज तिरुपति से 2 रात और तीन दिन का रहेगा. जिसमें 4200 रुपए प्रति व्यक्ति ही खर्च आएगा. जबकि शिर्डी साई के लिए तीसरा पैकेज 9 अगस्त से चैन्नई से शुरू होगा, जिसका खर्च महज 3400 रुपए प्रति व्यक्ति है और 3 रात और 4 दिन का यह पैकेज रहेगा.