भोपाल। मध्य प्रदेश के सीनियर आईपीएस अफसर पुरुषोत्तम शर्मा को लोक अभियोजन संचालनालय कार्य से मुक्त कर दिया गया है, और उन्हें तत्काल प्रभाव से गृह विभाग में पेश होने के निर्देश दिए गए हैं. पुरुषोत्तम शर्मा का पत्नी से मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद शासन ने एक्शन लेते हुए यह तबादला किया है. मध्य प्रदेश के सीनियर आईपीएस अफसर पुरुषोत्तम शर्मा का पत्नी से मारपीट करने का वीडियो वायरल होने के बाद अब सरकार ने भी एक्शन ले लिया है. आईपीएस अफसर पुरुषोत्तम शर्मा को तत्काल प्रभाव से लोक अभियोजन संचालनालय से हटा दिया गया है और ग्रह विभाग में अटैच कर दिया गया है.
पद से हटाए जाने के बाद ईटीवी भारत पर पुरुषोत्तम शर्मा, कहा-सालों से भोग रहा हूं कष्ट
गृह विभाग ने पुरुषोत्तम शर्मा को कार्य मुक्त करते हुए गृह विभाग में पेश होने के निर्देश दिए हैं. बता दे आईपीएस अफसर पुरुषोत्तम शर्मा के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जिनमें से एक वीडियो में वह पत्नी के साथ बेरहमी से मारपीट करते नजर आ रहे हैं. तो वही दूसरे वीडियो में पुरुषोत्तम शर्मा किसी युवती के साथ उसके घर पर नजर आ रहे हैं.