ETV Bharat / state

भारत भवन में फ्रांस और कोरिया के सिरेमिक कलाकारों ने किया प्रदर्शन - इंटरनेशनल सिरेमिक एग्जीबिशन सिंपोजियम

भारत भवन भोपाल में आयोजित इंटरनेशनल सिरेमिक एग्जीबिशन सिंपोजियम में फ्रांस और कोरिया के कलाकारों ने अपनी कला का डेमोंसट्रेशन दिया.

International Ceramic Exhibition Symposium organized
इंटरनेशनल सिरेमिक एग्जीबिशन सिंपोजियम का आयोजन
author img

By

Published : Feb 15, 2020, 11:38 PM IST

भोपाल। भारत भवन भोपाल में इंटरनेशनल सिरेमिक एग्जीबिशन सिंपोजियम का आयोजन किया गया. जिसमें सबसे पहले फ्रांस के कलाकार लिस जगत जंबेली कोरिया के कलाकार यंग सू किम ने अपनी कला का डेमोंसट्रेशन दिया.

इंटरनेशनल सिरेमिक एग्जीबिशन सिंपोजियम का आयोजन

फ्रांस के कलाकार लिस जगत जंबेली ने अपने डेमोंसट्रेशन में सेरीग्राफी तकनीक से मिट्टी के ऊपर प्रिंट करने का प्रदर्शन किया. सेरीग्राफी तकनीक ज्यादातर कागज के ऊपर इस्तेमाल किया जाता है. उसके बाद कोरिया के कलाकार यंग सू किम ने स्टेचिंग का डेमोंसट्रेशन दिया कि कैसे मिट्टी का रेखा खींचकर निकाला जाता है. जिससे उसमें बहुत सुंदर स्ट्रक्चर आता है. यह मुश्किल काम उन्होंने खुद किया और दूसरे सिरेमिक आर्टिस्टो से भी करवाया.

भोपाल। भारत भवन भोपाल में इंटरनेशनल सिरेमिक एग्जीबिशन सिंपोजियम का आयोजन किया गया. जिसमें सबसे पहले फ्रांस के कलाकार लिस जगत जंबेली कोरिया के कलाकार यंग सू किम ने अपनी कला का डेमोंसट्रेशन दिया.

इंटरनेशनल सिरेमिक एग्जीबिशन सिंपोजियम का आयोजन

फ्रांस के कलाकार लिस जगत जंबेली ने अपने डेमोंसट्रेशन में सेरीग्राफी तकनीक से मिट्टी के ऊपर प्रिंट करने का प्रदर्शन किया. सेरीग्राफी तकनीक ज्यादातर कागज के ऊपर इस्तेमाल किया जाता है. उसके बाद कोरिया के कलाकार यंग सू किम ने स्टेचिंग का डेमोंसट्रेशन दिया कि कैसे मिट्टी का रेखा खींचकर निकाला जाता है. जिससे उसमें बहुत सुंदर स्ट्रक्चर आता है. यह मुश्किल काम उन्होंने खुद किया और दूसरे सिरेमिक आर्टिस्टो से भी करवाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.