भोपाल। सीए फाउंडेशन चार्टर्ड अकाउंटेंट फील्ड में जाने के लिए इंटर लेवल एग्जाम है. इस एग्जाम में राजधानी भोपाल के उदय कुमार साहू ने 400 में से 317 नंबर लाकर टॉप रैंक हासिल की है. हालांकि अब तक ऑफिशल रैंकिंग लिस्ट जारी नहीं हुई, लेकिन कोचिंग से मिली जानकारी के अनुसार भोपाल से करीब 15 बच्चे टॉपर की लिस्ट में आए हैं. जब हमने उदय कुमार से बात की तो बोले कि उनका बचपन का सपना था कि वे फाइनेंशली फील्ड में जाएं. उन्होंने बताया कि उनके बड़े भाई भी सीए कर चुके हैं और उनका भी सपना सीए की पढ़ाई करने का था.
नहीं लिया ब्रेक: उदय ने इसी साल कक्षा 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की और सीए की तैयारी शुरू कर दी. जब इंटर लेवल एग्जाम हुए तो वे पहली बार में टॉपर बन गए. उन्होंने बताया कि, कक्षा पांचवी से ही उन्होंने अपनी तैयारी शुरू कर दी थी. उनके पिता का सपना था कि उनके बेटे चार्टर्ड अकाउंटेंट बने.
सोशल मीडिया उपयोगी यदि बैलेंस रखें: सोशल मीडिया को लेकर उदय से जब सवाल किया तो बोले कि, यदि आप इसका एडिक्शन पाल लेते हैं तो ये काफी हानिकारक है. उन्होंने बताया कि एग्जाम के समय में भी उन्होंने सोशल मीडिया का उपयोग किया, लेकिन बहुत ही बैलेंस तरीके से. सोशल मीडिया का समय फिक्स था कितने समय में से बंद करना है. उन्होंने अपनी तैयारी में सोशल मीडिया का उपयोग की बताया. कई सारी बातें उन्हें सोशल मीडिया से ही पता चली. उदय ने बताया कि किसी भी एग्जाम के लिए आप 12वीं के पहले ही तय कर ले. यदि आप बाद में इस बारे में सोचेंगे तो अपेक्षित सफलता नहीं मिलेगी.
जीएसटी के लागू होने से बड़ी डिमांड: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया भोपाल चैप्टर की पूर्व चेयरमैन अंशुल अग्रवाल ने बताया कि, इन दिनों चार्टर्ड अकाउंट की खासियत डिमांड बढ़ गई है. इसका कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि जब से जीएसटी लागू हुआ है तो काम बहुत अधिक बढ़ गया है. इसीलिए जहां पहले परिणाम दशमलव में आता था वहीं बीते साल 13 परसेंट और इस साल उससे भी ऊपर परिणाम चला गया है. उन्होंने बताया कि भविष्य में इस फील्ड में रोजगार की असीम संभावनाएं हैं.
MP की बेटी ने CA फाइनल में किया टॉप, जानिए सफलता की कहानी..
1500 बैठे थे भोपाल से: राजधानी भोपाल से करीब 1500 इस एग्जाम में हिस्सा लिया था. 30% बच्चे पास आउट हुए हैं. 200 मार्क्स पास होने के लिए अनिवार्य है. टॉप फिफ्टी में भोपाल के करीब 50 बच्चों ने जगह बनाई है.