भोपाल। राजधानी भोपाल स्थित वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में घायल अवस्था में सिवनी के दक्षिण वन मंडल से लाए गए भालू को बुधवार को वापस उसके प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया गया है.
भालू को 19 जुलाई 2020 को रुखड़ परिक्षेत्र के रजौला बीट के तहत आने वाले गांव मुंडारा के पास से रेस्क्यू किया गया था. जिसके बाद उसे भोपाल वन विहार लाया गया था. उस वक्त भालू की गर्दन और शरीर के कुछ भागों में गहरे घाव पाए गए थे. साथ ही दाहिने हाथ के नाखून भी टूटे थे.
करीब 2 महीने तक भालू का इलाज वन विहार के वन्य प्राणी चिकित्सक डॉ अतुल गुप्ता और उनकी टीम ने किया. आज भालू के पूर्ण रूप से स्वस्थ होने के बाद उसे प्राकृतिक निवास में छोड़ने के लिए ले जाया गया.
वन विहार राष्ट्रीय उद्यान से घायल वन्य प्राणियों को स्वस्थ कर प्राकृतिक निवास में छोड़ने की यह चौथी सफलता है. इससे पहले भी एक मादा टाइगर और 2 पैंथर को घायल अवस्था में यहां लाया गया था, जिनका इलाज कर उन्हें स्वस्थ होने के बाद उनके प्राकृतिक आवास में छोड़ा गया.