भोपाल। कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने जिले में कोरोना कर्फ्यू लगा दिया है. इसके चलते इंदौर से अंतर्राज्यीय बस सेवाएं भी बंद हैं. उसके बाद से लोग अपनी जरूरी यात्राएं ट्रेनों से कर रहे हैं, लेकिन अब इनमें भी यात्रियों की संख्या बेहद कम नजर आ रही है. ऐसे में रेलवे ने कुछ समय के लिए कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है. पश्चिमी मध्य रेलवे मंडल से गुजरने वाली ट्रेनों को लागातार रद्द किया जा रहा है. बुधवार से जबलपुर-इंदौर-जबलपुर स्पेशल ट्रेन को कैंसिल कर दिया गया है. रेलवे ने उसे आगामी आदेश तक के लिए निरस्त कर दिया है.
इंदौर -जबलपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन रद्द
इस महामारी में लोग बहुत ही कम अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं. इस बीच ट्रेनों में यात्रा करने वालों की संख्या दिन-ब-दिन कम होती जा रही है. इस मामले को देखते हुए रेल प्रशासन ने पश्चिम मध्य रेल से चलने वाली कुछ स्पेशल ट्रेनों को आगामी सूचना तक के लिए निरस्त करने का निर्णय लिया है. भोपाल मंडल से होकर गुजरने वाली गाड़ी संख्या 02292 जबलपुर-इंदौर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को 13 मई से और 02291 इंदौर-जबलपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को 14 मई से आगामी सूचना तक के लिए रद्द दिया गया है.
ठीक होने के बाद भी पीछा नहीं छोड़ रहा कोरोना, अब ब्लैक फंगस का खतरा, जानें कितनी घातक है यह बीमारी
महामारी में देश की सेवा कर रहा है रेलवे
बता दें कि कोरोना के बेतहाशा बढ़ते मामलों को देखते हुए देश के कई राज्यों ने अपने यहां लॉकडाउन और कोरोना कर्फ्यू लगा दिए हैं. इस महामारी से लड़ने के लिए रेलवे भी लोगों की काफी मदद कर रही है. देश के कई राज्यों में रेलवे ने ट्रेन की बोगियों को आइसोलेशन वार्ड में बदलकर संक्रमित मरीजों की सेवा कर रही है. इससे देश के लोगों को काफी राहत मिल रही है. इसके अलावा रेलवे ऑक्सीजन एक्सप्रेस भी चला रही है. इसके माध्यम से ऑक्सीजन की सिलेंडरों को एक राज्य से दूसरे राज्य पहुंचाया जा रहा है.