ETV Bharat / state

इंदौर पारिवारिक कोर्ट का तलाकशुदा मां के हक में फैसला, यौवन अवस्था में बेटी को मां की जरूरत

इंदौर की पारिवारिक न्यायालय में तलाकशुदा मां के हक में एक फैसला सुनाया गया है. 10 साल की बेटी की कस्टडी मां को दे दी गई है. अदालत ने कहा कि बालिका को यौवन के करीब पहुंचने पर मां की देखभाल में होना चाहिए.

indore court decision in favor of divorced mother
इंदौर कोर्ट का तलाकशुदा मां के पक्ष में फैसला
author img

By

Published : May 23, 2023, 4:06 PM IST

भोपाल(PTI)। मध्य प्रदेश में इंदौर के एक पारिवारिक न्यायालय ने 10 साल की बालिका के माता-पिता के बीच तलाक होने के बाद उसे उचित देखभाल के लिए उसकी मां को सौंपने का आदेश पारित किया है. अदालत ने अपने आदेश में कहा कि "युवावस्था की ओर बढ़ रही लड़की की भावनाओं को समझने के लिए अपनी मां की अभिरक्षा में होना उसके सर्वोच्च हित में है." नाबालिग लड़की की 46 साल की मां के वकील जितेंद्र पुरोहित ने अदालत के आदेश की प्रमाणित प्रति हासिल करने के बाद मंगलवार को इसकी जानकारी दी.

कोर्ट का तलाकशुदा मां के हक में फैसला: पारिवारिक न्यायालय की अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश प्रवीणा व्यास ने 25 अप्रैल को पारित आदेश में कहा कि "बालिका की उम्र 10 साल है और वह युवावस्था की ओर अग्रसर है. ऐसी स्थिति में बालिका के पूरे विकास और उसकी भावनाओं को समझने के लिए अपनी माता की अभिरक्षा में होना बालिका के सर्वोच्च हित में है." अदालत ने हालांकि अपने आदेश में कहा कि "बालिका का पिता उसकी माता की सहमति के आधार पर हर माह शनिवार और रविवार के साथ ही विशेष पर्व-त्योहारों और बालिका के विद्यालय के गर्मी छुट्टी के दौरान उससे तय अवधि में मुलाकात कर सकेगा."

  1. MP हाईकोर्ट का बड़ा फैसला- शादी का वादा, फिजिकल रिलेशन बनाने का जायज आधार नहीं
  2. MP Court: 10 साल या ज्यादा समय से लंबित मामले 25 चिन्हित प्रकरणों की सूची में शामिल

युवा हो रही बेटी को मां की जरुरत: वकील जितेंद्र पुरोहित ने बताया कि "बालिका के माता और पिता दोनों प्रदेश सरकार के राजपत्रित अधिकारी हैं और आपसी विवाद के चलते साल 2021 में उनका तलाक हो चुका है. दंपति के बीच अलगाव के बाद से बालिका अपने पिता के साथ रह रही थी और उसकी मां ने अपनी बेटी की अभिरक्षा हासिल करने के लिए साल 2019 में कुटुम्ब न्यायालय में याचिका दायर की थी. अपनी याचिका में महिला अधिकारी ने कहा था कि उसकी नाबालिग बेटी उम्र के नाजुक पड़ाव पर है और उसे माता के रूप में ऐसी महिला साथी की जरूरत है जिसके जरिए वह अपने मन की जिज्ञासाओं को शांत कर सके और शारीरिक बदलावों से भयभीत न होकर सही मार्गदर्शन प्राप्त कर सके.

(पीटीआई)

भोपाल(PTI)। मध्य प्रदेश में इंदौर के एक पारिवारिक न्यायालय ने 10 साल की बालिका के माता-पिता के बीच तलाक होने के बाद उसे उचित देखभाल के लिए उसकी मां को सौंपने का आदेश पारित किया है. अदालत ने अपने आदेश में कहा कि "युवावस्था की ओर बढ़ रही लड़की की भावनाओं को समझने के लिए अपनी मां की अभिरक्षा में होना उसके सर्वोच्च हित में है." नाबालिग लड़की की 46 साल की मां के वकील जितेंद्र पुरोहित ने अदालत के आदेश की प्रमाणित प्रति हासिल करने के बाद मंगलवार को इसकी जानकारी दी.

कोर्ट का तलाकशुदा मां के हक में फैसला: पारिवारिक न्यायालय की अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश प्रवीणा व्यास ने 25 अप्रैल को पारित आदेश में कहा कि "बालिका की उम्र 10 साल है और वह युवावस्था की ओर अग्रसर है. ऐसी स्थिति में बालिका के पूरे विकास और उसकी भावनाओं को समझने के लिए अपनी माता की अभिरक्षा में होना बालिका के सर्वोच्च हित में है." अदालत ने हालांकि अपने आदेश में कहा कि "बालिका का पिता उसकी माता की सहमति के आधार पर हर माह शनिवार और रविवार के साथ ही विशेष पर्व-त्योहारों और बालिका के विद्यालय के गर्मी छुट्टी के दौरान उससे तय अवधि में मुलाकात कर सकेगा."

  1. MP हाईकोर्ट का बड़ा फैसला- शादी का वादा, फिजिकल रिलेशन बनाने का जायज आधार नहीं
  2. MP Court: 10 साल या ज्यादा समय से लंबित मामले 25 चिन्हित प्रकरणों की सूची में शामिल

युवा हो रही बेटी को मां की जरुरत: वकील जितेंद्र पुरोहित ने बताया कि "बालिका के माता और पिता दोनों प्रदेश सरकार के राजपत्रित अधिकारी हैं और आपसी विवाद के चलते साल 2021 में उनका तलाक हो चुका है. दंपति के बीच अलगाव के बाद से बालिका अपने पिता के साथ रह रही थी और उसकी मां ने अपनी बेटी की अभिरक्षा हासिल करने के लिए साल 2019 में कुटुम्ब न्यायालय में याचिका दायर की थी. अपनी याचिका में महिला अधिकारी ने कहा था कि उसकी नाबालिग बेटी उम्र के नाजुक पड़ाव पर है और उसे माता के रूप में ऐसी महिला साथी की जरूरत है जिसके जरिए वह अपने मन की जिज्ञासाओं को शांत कर सके और शारीरिक बदलावों से भयभीत न होकर सही मार्गदर्शन प्राप्त कर सके.

(पीटीआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.