ETV Bharat / state

Indore ADM को दिव्यांग से बदसलूकी पड़ी भारी, CM शिवराज ने जताई नाराजगी, तुरंत हटाने के दिए आदेश

इंदौर में जनसुनवाई (Public hearing in Indore) के दौरान दिव्यांग से अभ्रदता करना शहर के एडीएम पवन जैन को भारी पड़ गया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) ने लॉ एंड आर्डर को लेकर बुलाई गई समीक्षा बैठक में इंदौर एडीएम पवन जैन को हटा दिया है. पवन जैन को मंत्रालय में पदस्थ किया गया है. दरअसल, मंगलवार को कलेक्टर जनसुनवाई में पहुंचे दिव्यांग शिकायत पर कार्रवाई न होने से अधिकारियों पर नाराज हो गया. आरोप है कि इसके बाद अपर कलेक्टर दिव्यांग पर भड़क गए. इसके बाद वहां मौजूद सिपाहियों ने भी दिव्यांग को थप्पड़ जड़ दिए. (Indore ADM misbehave) (ADM misbehaving Divyang) (CM Shivraj angry)

Indore ADM misbehave
Indore ADM को दिव्यांग से बदसलूकी पड़ी भारी
author img

By

Published : Oct 19, 2022, 3:06 PM IST

Updated : Oct 28, 2022, 3:16 PM IST

भोपाल। इंदौर में कलेक्टर जनसुनवाई में दिव्यांग मृत दादाजी का मकान अपने नाम कराने का आवेदन लेकर पहुंचे थे. कई बार आवेदन देने के बाद भी अधिकारियों द्वारा मदद न किए जाने से नाराज दिव्यांग ने टेबल पर अपना मोबाइल फेंक दिया. इससे मोबाइल का कवर अधिकारी अपर कलेक्टर को लग गया. इससे गुस्साए अधिकारी ने दिव्यांग के साथ बदसलूकी की. इसके बाद वहां मौजूद पुलिस कर्मी ने दिव्यांग को थप्पड़ जड़ दिए.

MP में PM आवास योजना में भ्रष्टाचार पर CM शिवराज की चेतावनी, पैसे लेने वालों को नहीं छोडूंगा, बिना लिए-दिए हो गरीब का काम

सीएम शिवराज ने जताई कड़ी नाराजगी : इसके बाद दिव्यांग को जनसुनवाई से बाहर निकाल दिया गया. मामला सामने आने के बाद मुख्यमंत्री ने बुधवार सुबह लॉ एंड आर्डर को लेकर बैठक बुलाई. बैठक में मुख्यमंत्री ने दिव्यांग से दुव्यवहार की घटना को लेकर कड़ी नाराजगी जताते हुए इसे अधिकारी का अनुचित व्यवहार बताया. सीएम ने तत्काल अधिकारी को हटाने के आदेश दिए. इसके बाद एडीएम पवन जैन को इंदौर से हटा दिया गया. उन्हें मंत्रालय भेज दिया गया है. (Public hearing in Indore) (Indore ADM misbehave) (ADM misbehaving Divyang) (CM Shivraj angry)

भोपाल। इंदौर में कलेक्टर जनसुनवाई में दिव्यांग मृत दादाजी का मकान अपने नाम कराने का आवेदन लेकर पहुंचे थे. कई बार आवेदन देने के बाद भी अधिकारियों द्वारा मदद न किए जाने से नाराज दिव्यांग ने टेबल पर अपना मोबाइल फेंक दिया. इससे मोबाइल का कवर अधिकारी अपर कलेक्टर को लग गया. इससे गुस्साए अधिकारी ने दिव्यांग के साथ बदसलूकी की. इसके बाद वहां मौजूद पुलिस कर्मी ने दिव्यांग को थप्पड़ जड़ दिए.

MP में PM आवास योजना में भ्रष्टाचार पर CM शिवराज की चेतावनी, पैसे लेने वालों को नहीं छोडूंगा, बिना लिए-दिए हो गरीब का काम

सीएम शिवराज ने जताई कड़ी नाराजगी : इसके बाद दिव्यांग को जनसुनवाई से बाहर निकाल दिया गया. मामला सामने आने के बाद मुख्यमंत्री ने बुधवार सुबह लॉ एंड आर्डर को लेकर बैठक बुलाई. बैठक में मुख्यमंत्री ने दिव्यांग से दुव्यवहार की घटना को लेकर कड़ी नाराजगी जताते हुए इसे अधिकारी का अनुचित व्यवहार बताया. सीएम ने तत्काल अधिकारी को हटाने के आदेश दिए. इसके बाद एडीएम पवन जैन को इंदौर से हटा दिया गया. उन्हें मंत्रालय भेज दिया गया है. (Public hearing in Indore) (Indore ADM misbehave) (ADM misbehaving Divyang) (CM Shivraj angry)

Last Updated : Oct 28, 2022, 3:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.