भोपाल। इंदौर में कलेक्टर जनसुनवाई में दिव्यांग मृत दादाजी का मकान अपने नाम कराने का आवेदन लेकर पहुंचे थे. कई बार आवेदन देने के बाद भी अधिकारियों द्वारा मदद न किए जाने से नाराज दिव्यांग ने टेबल पर अपना मोबाइल फेंक दिया. इससे मोबाइल का कवर अधिकारी अपर कलेक्टर को लग गया. इससे गुस्साए अधिकारी ने दिव्यांग के साथ बदसलूकी की. इसके बाद वहां मौजूद पुलिस कर्मी ने दिव्यांग को थप्पड़ जड़ दिए.
सीएम शिवराज ने जताई कड़ी नाराजगी : इसके बाद दिव्यांग को जनसुनवाई से बाहर निकाल दिया गया. मामला सामने आने के बाद मुख्यमंत्री ने बुधवार सुबह लॉ एंड आर्डर को लेकर बैठक बुलाई. बैठक में मुख्यमंत्री ने दिव्यांग से दुव्यवहार की घटना को लेकर कड़ी नाराजगी जताते हुए इसे अधिकारी का अनुचित व्यवहार बताया. सीएम ने तत्काल अधिकारी को हटाने के आदेश दिए. इसके बाद एडीएम पवन जैन को इंदौर से हटा दिया गया. उन्हें मंत्रालय भेज दिया गया है. (Public hearing in Indore) (Indore ADM misbehave) (ADM misbehaving Divyang) (CM Shivraj angry)