भोपाल। कमलनाथ सरकार के एक साल पूरे होने पर पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने विजन डॉक्यूमेंट का वाचन किया. इसी दौरान पूर्व पीएम ने भोपाल गैस कांड पीड़ितों के हक की लड़ाई लड़ने वाले अब्दुल जब्बार को मरणोपरांत इंदिरा गांधी समाज सेवा पुरस्कार से सम्मानित किया. ये सम्मान उनकी पत्नी सायरा बानो को दिया गया.
राजधानी में यूनियन कार्बाइड नामक कंपनी के कारखाने से जहरीली गैस का रिसाव हुआ था. जिसके चलते करीब 15 हजार से अधिक लोगों की जान चली गई थी. इसके अलावा कई लोग अनेक तरह की शारीरिक अपंगता और अंधेपन का शिकार हो गए थे.
अब्दुल जब्बार पिछले 33 सालों से लगातार इन्हीं पीड़ितों के आवाज उठा रहे थे. काफी लंबे समय से बीमार अब्दुल जब्बार का पिछले महीने ही निधन हो गया.