भोपाल। भोपाल एयरपोर्ट पर उस समय यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई जब अचानक इंडिगो की फ्लाइट में तकनीकी खराबी आ गई. फ्लाइट नंबर 6E - 983 बीती रात को मुंबई के लिए टेक ऑफ कर रही थी तभी अचानक तकनीकी कारणों से फ्लाइट को वापस रनवे पर लाना पड़ गया.
भोपाल: टेक ऑफ नहीं हो सका इंडिगो का विमान, रनवे पर लौटा - तकनीकी खराबी
इंडिगो एयर लाइंस की फ्लाइट नंबर 6E - 983 से यात्रा कर रहे यात्री उस वक्त घबरा गये जब टेक ऑफ करते समय अचानक पायलट ने ब्रेक लगाकर फ्लाइट को वापस रनवे पर ले लिया.
इंडिगो फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी
भोपाल। भोपाल एयरपोर्ट पर उस समय यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई जब अचानक इंडिगो की फ्लाइट में तकनीकी खराबी आ गई. फ्लाइट नंबर 6E - 983 बीती रात को मुंबई के लिए टेक ऑफ कर रही थी तभी अचानक तकनीकी कारणों से फ्लाइट को वापस रनवे पर लाना पड़ गया.
Intro:टेक ऑफ करते समय पायलट ने लगाया अचानक ब्रेक ,लोगों को लगा झटका ,रनवे पर वापस लौटी इंडिगो की फ्लाइट
भोपाल | भोपाल एयरपोर्ट पर उस समय यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई जब अचानक इंडिगो की फ्लाइट में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण अचानक उसे रोक दिया गया उड़ान संख्या 6 -e - 983 सोमवार रात को मुंबई के लिए टेक ऑफ हो रही थी . उसी समय अचानक फ्लाइट में तकनीकी खराबी आ गई . फ्लाइटको रनवे से वापस टैक्सी वे तक लाया गया .
Body: एक तरफ जहां राजधानी में भारी बारिश हो रही थी तो वही इस तरह से विमान बिगड़ जाने की वजह से यात्रियों को भी असुविधा का सामना करना पड़ा . वही अचानक आई तकनीकी खराबी के कारण प्लेन में टेकऑफ के समय ब्रेक लगाने की वजह से यात्रियों को जमकर झटका महसूस हुआ जिसकी वजह से कई यात्री तो अचानक हुई इस घटना से सहम गए .
रनवे एंड पर पहुंचते ही यात्रियों को झटका महसूस हुआ था . उसी समय पायलट ने विमान को रोक दिया और विमान को वापस टैक्सीवे की तरफ कर दिया . अचानक से लगे झटके की वजह से कुछ यात्रियों ने केबिन क्रु स्टाफ से तुरंत विमान से उतरने की अनुमति भी मांगी थी. इसे लेकर यात्रियों और स्टाफ के बीच में काफी देर तक बहस चलती रही . काफी समय बाद कुछ यात्रियों को नीचे उतरने की अनुमति दे दी गई थी .
Conclusion:बताया जा रहा है कि विमान की खराबी को देर रात सुधार लिया गया था . यह विमान करीब 150 यात्रियों को लेकर मुंबई के लिए सकुशल रवाना हुआ . बताया जा रहा है कि विमान के अगले व्हीलबेस तकनीकी खराबी आ जाने की वजह से यह समस्या उत्पन्न हुई थी . जिसे तकनीकी स्टाफ के द्वारा सुधार लिया गया था . लेकिन कुछ यात्रियों ने इस प्लेन से जाना मुनासिब नहीं समझा और उन्होंने दूसरी फ्लाइट का इंतजार किया . वहीं कुछ लोग वापस अपने घर के लिए रवाना हो गए .
भोपाल | भोपाल एयरपोर्ट पर उस समय यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई जब अचानक इंडिगो की फ्लाइट में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण अचानक उसे रोक दिया गया उड़ान संख्या 6 -e - 983 सोमवार रात को मुंबई के लिए टेक ऑफ हो रही थी . उसी समय अचानक फ्लाइट में तकनीकी खराबी आ गई . फ्लाइटको रनवे से वापस टैक्सी वे तक लाया गया .
Body: एक तरफ जहां राजधानी में भारी बारिश हो रही थी तो वही इस तरह से विमान बिगड़ जाने की वजह से यात्रियों को भी असुविधा का सामना करना पड़ा . वही अचानक आई तकनीकी खराबी के कारण प्लेन में टेकऑफ के समय ब्रेक लगाने की वजह से यात्रियों को जमकर झटका महसूस हुआ जिसकी वजह से कई यात्री तो अचानक हुई इस घटना से सहम गए .
रनवे एंड पर पहुंचते ही यात्रियों को झटका महसूस हुआ था . उसी समय पायलट ने विमान को रोक दिया और विमान को वापस टैक्सीवे की तरफ कर दिया . अचानक से लगे झटके की वजह से कुछ यात्रियों ने केबिन क्रु स्टाफ से तुरंत विमान से उतरने की अनुमति भी मांगी थी. इसे लेकर यात्रियों और स्टाफ के बीच में काफी देर तक बहस चलती रही . काफी समय बाद कुछ यात्रियों को नीचे उतरने की अनुमति दे दी गई थी .
Conclusion:बताया जा रहा है कि विमान की खराबी को देर रात सुधार लिया गया था . यह विमान करीब 150 यात्रियों को लेकर मुंबई के लिए सकुशल रवाना हुआ . बताया जा रहा है कि विमान के अगले व्हीलबेस तकनीकी खराबी आ जाने की वजह से यह समस्या उत्पन्न हुई थी . जिसे तकनीकी स्टाफ के द्वारा सुधार लिया गया था . लेकिन कुछ यात्रियों ने इस प्लेन से जाना मुनासिब नहीं समझा और उन्होंने दूसरी फ्लाइट का इंतजार किया . वहीं कुछ लोग वापस अपने घर के लिए रवाना हो गए .