ETV Bharat / state

एमपी के युवा खिलाड़ियों ने दुनिया में बढ़ाया देश का मान, मंत्री ने दी बधाई - Ragini Marco

मध्यप्रदेश खेल अकादमी के दो युवा खिलाड़ियों ने सोना जीता है, जिन्हें खेल एवं युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी ने बधाई दी है.

अलग-अलग प्रतियोगिताओं में खेल अकादमी के खिलाड़ियों ने की जीत दर्ज
author img

By

Published : Aug 25, 2019, 7:50 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश खेल अकादमी के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा के दम पर प्रदेश के लिए सोना-चांदी जीतकर गौरवान्वित करते रहते हैं. शनिवार को हुए वर्ल्ड युथ अर्चरी चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारत ने स्विट्जरलैंड को हराकर खिताब अपने नाम किया है.

Youth Archery Championship
युथ अर्चरी चैंपियनशिप
इस टीम में तीरंदाजी अकादमी जबलपुर की खिलाड़ी रागिनी मार्को भी शामिल रहीं, जिन्होंने अपनी पूरी टीम के साथ मेहनत कर इस खिताब को जीता है. वहीं बेंगलुरू में एशियन घुड़सवारी फेडरेशन में यंग जूनियर रायडर जम्पिंग चैलेंज का आयोजन हुआ. जिसमें अकादमी की बालिका खिलाड़ी परिधि जोशी ने स्वर्ण पदक जीतकर साउथ जोन के लिए क्वालीफाई कर लिया है. राज्य घुड़सवारी अकादमी की परिधि जोशी अकादमी के कोच, कैप्टन भागीरथ से प्रशिक्षण लेती है.
Junior Rider Jumping Challenge
जूनियर रायडर जम्पिंग चैलेंज
वहीं अकादमी के बालक वर्ग की टीम जूनियर जम्पिंग चैलेंज में भाग लेने के लिए मेरठ पहुंच गई है. जहां नार्थ जोन के क्वालिफाई राउण्ड होंगे. साथ ही प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी और अपर मुख्य सचिव वीरा राणा सहित खेल संचालक एस.एल. थाउसेन ने रागिनी मार्को और परिधि जोशी को इस उपलब्धि पर बधाई दी है.

भोपाल। मध्यप्रदेश खेल अकादमी के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा के दम पर प्रदेश के लिए सोना-चांदी जीतकर गौरवान्वित करते रहते हैं. शनिवार को हुए वर्ल्ड युथ अर्चरी चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारत ने स्विट्जरलैंड को हराकर खिताब अपने नाम किया है.

Youth Archery Championship
युथ अर्चरी चैंपियनशिप
इस टीम में तीरंदाजी अकादमी जबलपुर की खिलाड़ी रागिनी मार्को भी शामिल रहीं, जिन्होंने अपनी पूरी टीम के साथ मेहनत कर इस खिताब को जीता है. वहीं बेंगलुरू में एशियन घुड़सवारी फेडरेशन में यंग जूनियर रायडर जम्पिंग चैलेंज का आयोजन हुआ. जिसमें अकादमी की बालिका खिलाड़ी परिधि जोशी ने स्वर्ण पदक जीतकर साउथ जोन के लिए क्वालीफाई कर लिया है. राज्य घुड़सवारी अकादमी की परिधि जोशी अकादमी के कोच, कैप्टन भागीरथ से प्रशिक्षण लेती है.
Junior Rider Jumping Challenge
जूनियर रायडर जम्पिंग चैलेंज
वहीं अकादमी के बालक वर्ग की टीम जूनियर जम्पिंग चैलेंज में भाग लेने के लिए मेरठ पहुंच गई है. जहां नार्थ जोन के क्वालिफाई राउण्ड होंगे. साथ ही प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी और अपर मुख्य सचिव वीरा राणा सहित खेल संचालक एस.एल. थाउसेन ने रागिनी मार्को और परिधि जोशी को इस उपलब्धि पर बधाई दी है.
Intro:भोपाल- मध्य प्रदेश खेल अकादमी के खिलाड़ी आये दिन अपनी प्रतिभा के दम पर प्रदेश को पदक जीतकर गौरवान्वित करते रहते है। प्रदेश के कई जिलों में संचालित अलग-अलग खेलों की अकादमियों के खिलाड़ी कई राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अक्सर जीतते आये है और इसी कड़ी में अकादमी की दो प्रतिभावान खिलाड़ियों ने अपने खेल में जीत दर्ज कर एक बार फिर प्रदेश का नाम रोशन किया है।Body:बता दें कि वर्ल्ड युथ अर्चरी चैंपियनशिप के कल हुए फाइनल मुकाबले में भारत ने स्वीटजरलैंड को हरा कर खिताब पर अपना कब्जा किया और इस टीम में तीरंदाज़ी अकादमी जबलपुर की खिलाड़ी रागिनी मार्को भी शामिल थी,जिन्होंने अपनी पूरी टीम के साथ मेहनत कर इस खिताब को जीता। Conclusion:वहीं दूसरी ओर बैंगलूरू में एशियन घुड़सवारी फेडरेशन के यंग जूनियर रायडर जम्पिंग चैलेंज का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में अकादमी की बालिका खिलाड़ी परिधि जोशी ने स्वर्ण पदक अर्जित कर साउथ जोन के लिए क्वालीफाय कर लिया है। राज्य घुड़सवारी अकादमी की परिधि जोशी अकादमी के कोच कैप्टन भागीरथ के मार्गदर्शन में प्रशिक्षणरत है। अकादमी की बालक वर्ग की टीम जूनियर जम्पिंग चैलेंज में भाग लेने के लिए मेरठ के लिए रवाना हो गई है। जहां पर नार्थ जोन के क्वालिफिकेशन राउण्ड होंगे।
परिधि जोशी की इस उपलब्धि पर प्रदेश के खेल और युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी, अपर मुख्य सचिव वीरा राणा तथा संचालक खेल डाॅ. एस.एल. थाउसेन ने बधाई दी है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.