ETV Bharat / state

आईटीएफ में भारत ने तुर्की को हराकर की शानदार जीत हासिल

राजधानी भोपाल के अरेरा क्लब में चल रहे आईटीएफ टेनिस टूर्नामेंट में टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तुर्की के खिलाड़ी बरफ़ू को हराकर शानदार जीत हासिल की.

आईटीएफ टेनिस टूर्नामेंट में भारत ने तुर्की को हराकर की शानदार जीत हासिल
author img

By

Published : Nov 20, 2019, 11:36 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल के अरेरा क्लब में चल रहे आईटीएफ टेनिस टूर्नामेंट में आज भारत की रैंकिंग नंबर वन है, जहां टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तुर्की के खिलाड़ी बरफ़ू को सीधे सेटों में 6-4,6-3 से हराकर जीत हासिल की.

आईटीएफ टेनिस टूर्नामेंट में भारत ने तुर्की को हराकर की शानदार जीत हासिल


अंकिता ने 19वें गेम में नेट पर आकर पहली बार मैच प्वाइंट हासिल किया, वहीं दूसरे प्वाइंट में खिलाड़ी बैकहैंड क्रॉस कोर्ट मार्कर ने अपनी धमाकेदार जीत दर्ज कराई.इसी तरह भारत की मिहिका यादव ने रशिया की मारिया को 6(4)-7, 7- 6(3), 6-3 से शिकस्त दी. वहीं भारत की सारा यादव को आज हार का सामना करना पड़ा.


ऑस्ट्रेलिया के सिंगल्स के अन्य मुकाबलों में टूर्नामेंट की टॉप सीड चाइना की लू जिया ने इजरायल के खिलाड़ी को हराया. और ऑस्ट्रेलिया ने भारत को, बुल्गारिया ने ग्रेट ब्रिटेन को, जापान ने ग्रेट ब्रिटेन को हराया. टूर्नामेंट के डबल्स मुकाबलों में आज स्वीडन -क्रोशिया की जोड़ी ने भारत- चाइना की जोड़ी को, लतवानिया- यूक्रेन की जोड़ी ने जापान की जोड़ी को हराया.

भोपाल। राजधानी भोपाल के अरेरा क्लब में चल रहे आईटीएफ टेनिस टूर्नामेंट में आज भारत की रैंकिंग नंबर वन है, जहां टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तुर्की के खिलाड़ी बरफ़ू को सीधे सेटों में 6-4,6-3 से हराकर जीत हासिल की.

आईटीएफ टेनिस टूर्नामेंट में भारत ने तुर्की को हराकर की शानदार जीत हासिल


अंकिता ने 19वें गेम में नेट पर आकर पहली बार मैच प्वाइंट हासिल किया, वहीं दूसरे प्वाइंट में खिलाड़ी बैकहैंड क्रॉस कोर्ट मार्कर ने अपनी धमाकेदार जीत दर्ज कराई.इसी तरह भारत की मिहिका यादव ने रशिया की मारिया को 6(4)-7, 7- 6(3), 6-3 से शिकस्त दी. वहीं भारत की सारा यादव को आज हार का सामना करना पड़ा.


ऑस्ट्रेलिया के सिंगल्स के अन्य मुकाबलों में टूर्नामेंट की टॉप सीड चाइना की लू जिया ने इजरायल के खिलाड़ी को हराया. और ऑस्ट्रेलिया ने भारत को, बुल्गारिया ने ग्रेट ब्रिटेन को, जापान ने ग्रेट ब्रिटेन को हराया. टूर्नामेंट के डबल्स मुकाबलों में आज स्वीडन -क्रोशिया की जोड़ी ने भारत- चाइना की जोड़ी को, लतवानिया- यूक्रेन की जोड़ी ने जापान की जोड़ी को हराया.

Intro:भोपाल- राजधानी भोपाल के अरेरा क्लब में चल रही आईटीएफ टेनिस टूर्नामेंट में आज भारत की रैंकिंग नंबर वन टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तुर्की के खिलाड़ी बरफ़ू को सीधे सेटों में 6-4,6-3 से हराकर जीत हासिल।


Body:अंकिता ने 19वें गेम में नेट पर आकर पहली बार वाली कर मैच प्वाइंट हासिल किया,वहीं दूसरे पॉइंट में खिलाड़ी ने बैकहैंड क्रॉस कोर्ट मार्कर अपनी धमाकेदार जीत दर्ज कराई।

वहीं अन्य मुकाबलों में भारत की सौजन्या ने भारत की जेनिफर को 7-5,6- 3 से हराया। इसी तरह भारत की मिहिका यादव ने रशिया की मारिया को 6(4)-7, 7- 6(3), 6-3 से शिकस्त दी।
वहीं भारत की सारा यादव को आज हार का सामना करना पड़ा।


Conclusion:ऑस्ट्रेलिया के सिंगल्स के अन्य मुकाबलों में टूर्नामेंट की टॉप सीड चाइना की लू जिया ने इजरायल के खिलाड़ी को हराया।
वहीं ऑस्ट्रेलिया ने भारत को, बुल्गारिया ने ग्रेट ब्रिटेन को, जापान ने ग्रेट ब्रिटेन को हराया।

टूर्नामेंट के डबल्स मुकाबलों में आज स्वीडन -क्रोशिया की जोड़ी ने भारत- चाइना की जोड़ी को, लतवानिया- यूक्रेन की जोड़ी ने जापान की जोड़ी को हराया।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.