ETV Bharat / state

Tomato Prices Hike: हथियार लेकर टमाटर लेने पहुंचे कांग्रेसी, सुरक्षा के लिए ब्रीफकेस में रखा, बोले-लूटने का खतरा बढ़ा - लाइसेंसी बंदूक के साथ टमाटर लेने पहुंचे कांग्रेसी

देश और प्रदेश में टमाटर और सब्जियों के बढ़े हुए दामों ने चिंता की लकीर खींच दी है. कांग्रेस लगातार केंद्र और प्रदेश सरकार पर हमलावर है. वहीं इस बार कांग्रेस एक अनोखे अंदाज में महंगाई को लेकर प्रदर्शन जताया है. पढ़िए कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन...

mp congress unique protest
कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन
author img

By

Published : Jul 3, 2023, 3:52 PM IST

Updated : Jul 3, 2023, 5:03 PM IST

कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन

भोपाल। टमाटर के बढ़े हुए दामों ने हर किसी को परेशान करके रखा है. कांग्रेस भी लगातार बीजेपी सरकार के खिलाफ विरोध जता रही है. इसी क्रम में भोपाल में कांग्रेस लगातार बढ़ रहे सब्जियों के दामों के विरोध में अनोखा विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस नेता ब्रीफकेस में महंगी बिक रही सब्जियों को लेकर घूमे और उसकी सुरक्षा के लिए अपनी लाइसेंसी बंदूक भी अपने साथ रखी. कांग्रेस ने आरेप लगाया कि प्रदेश में जिस तरह से सब्जियों के दाम बढ़ रहे हैं. उससे अब लोगों को घरों में टमाटर और दूसरी सब्जियों को सुरक्षित रखना होगा. कांग्रेस ने आरोप लगाया प्रदेश सरकार बेतहाशा बढ़ रही सब्जियों के दामों पर लगाम लगाने में नाकामयाब रही है और इसका खामियाजा आम गरीब लोगों को उठाना पड़ रहा है.

सब्जियां खरीदकर किया प्रदर्शन: कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सिद्धार्थ राजावत महंगी हो रही सब्जियों के विरोध में अपने साथी पदाधिकारियों के साथ राजधानी के छह नंबर स्थित चौराहे पर लाइसेंसी बंदूक लेकर पहुंचे. उन्होंने विरोध दर्ज कराने सब्जी ली और फिर उसे ब्रीफकेस में रखकर प्रदर्शन किया. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की गलत नीतियों के चलते दूसरे प्रदेश के सब्जी व्यापारियों को फायदा पहुंच रहा है. प्रदेश में टमाटर 160 रुपए किलो से ज्यादा कीमत में बिक रहा है और इसे दूसरे प्रदेश से बुलाया जा रहा है. हालात यह है कि लोगों को टमाटर और दूसरी सब्जी मजबूरन ज्यादा दामों में खरीदनी पड़ रही है.

इसलिए सब्जी को लेकर हो रही राजनीति: दरअसल प्रदेश में पिछले एक हफ्ते में सब्जियों के दामों में बेतहाशा बढ़ोत्तरी हुई है. प्रदेश की मंडियों में टमाटर 160 रुपए किलो से ज्यादा बिक रहा है. कद्दू और अरबी को छोड़ दिया जाए तो दूसरी कोई भी सब्जी 60 रुपए किलो से कम नहीं है. सबसे ज्यादा महंगी मिर्च बिक रही है. मिर्च के दाम 200 रुपए किलो तक पहुंच गए हैं. इसके अलावा धनिया 300 रुपए किलो पहुंच गया है

प्रियंका गांधी ने की पीएम की खिंचाई: बता दें जबलपुर में भी टमाटर के दाम ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. टमाटर ही नहीं अदरक लहसून के दाम भी आसमान छू रहे हैं. शहर में टमाटर 80 से 100 रुपए किलो बिक रहा है. तेज गर्मी के चलते शहर के आसपास के इलाकों में टमाटर की फसर पूरी तरह से खराब हो गई. जिसके चलते दक्षिण भारत से टमाटर की आपूर्ति हो रही हैं. वहीं टमाटर और महंगाई पर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी की खिंचाई की है.

यहां पढ़ें...


फुटकर में सब्जियों के दाम

  • टमाटर-140 से 160 रुपए किलो
  • लौकी-60 रुपए किलो
  • गिलकी( तौरई)-60 से 80 रुपए किलो
  • अदरक-240 रुपए किलो
  • बैगन-60 से 80 रुपए किलो
  • गोभी-80 से 100 रुपए किलो
  • धनिया-300 रुपए किलो
  • मिर्च-200 रुपए किलो

कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन

भोपाल। टमाटर के बढ़े हुए दामों ने हर किसी को परेशान करके रखा है. कांग्रेस भी लगातार बीजेपी सरकार के खिलाफ विरोध जता रही है. इसी क्रम में भोपाल में कांग्रेस लगातार बढ़ रहे सब्जियों के दामों के विरोध में अनोखा विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस नेता ब्रीफकेस में महंगी बिक रही सब्जियों को लेकर घूमे और उसकी सुरक्षा के लिए अपनी लाइसेंसी बंदूक भी अपने साथ रखी. कांग्रेस ने आरेप लगाया कि प्रदेश में जिस तरह से सब्जियों के दाम बढ़ रहे हैं. उससे अब लोगों को घरों में टमाटर और दूसरी सब्जियों को सुरक्षित रखना होगा. कांग्रेस ने आरोप लगाया प्रदेश सरकार बेतहाशा बढ़ रही सब्जियों के दामों पर लगाम लगाने में नाकामयाब रही है और इसका खामियाजा आम गरीब लोगों को उठाना पड़ रहा है.

सब्जियां खरीदकर किया प्रदर्शन: कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सिद्धार्थ राजावत महंगी हो रही सब्जियों के विरोध में अपने साथी पदाधिकारियों के साथ राजधानी के छह नंबर स्थित चौराहे पर लाइसेंसी बंदूक लेकर पहुंचे. उन्होंने विरोध दर्ज कराने सब्जी ली और फिर उसे ब्रीफकेस में रखकर प्रदर्शन किया. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की गलत नीतियों के चलते दूसरे प्रदेश के सब्जी व्यापारियों को फायदा पहुंच रहा है. प्रदेश में टमाटर 160 रुपए किलो से ज्यादा कीमत में बिक रहा है और इसे दूसरे प्रदेश से बुलाया जा रहा है. हालात यह है कि लोगों को टमाटर और दूसरी सब्जी मजबूरन ज्यादा दामों में खरीदनी पड़ रही है.

इसलिए सब्जी को लेकर हो रही राजनीति: दरअसल प्रदेश में पिछले एक हफ्ते में सब्जियों के दामों में बेतहाशा बढ़ोत्तरी हुई है. प्रदेश की मंडियों में टमाटर 160 रुपए किलो से ज्यादा बिक रहा है. कद्दू और अरबी को छोड़ दिया जाए तो दूसरी कोई भी सब्जी 60 रुपए किलो से कम नहीं है. सबसे ज्यादा महंगी मिर्च बिक रही है. मिर्च के दाम 200 रुपए किलो तक पहुंच गए हैं. इसके अलावा धनिया 300 रुपए किलो पहुंच गया है

प्रियंका गांधी ने की पीएम की खिंचाई: बता दें जबलपुर में भी टमाटर के दाम ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. टमाटर ही नहीं अदरक लहसून के दाम भी आसमान छू रहे हैं. शहर में टमाटर 80 से 100 रुपए किलो बिक रहा है. तेज गर्मी के चलते शहर के आसपास के इलाकों में टमाटर की फसर पूरी तरह से खराब हो गई. जिसके चलते दक्षिण भारत से टमाटर की आपूर्ति हो रही हैं. वहीं टमाटर और महंगाई पर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी की खिंचाई की है.

यहां पढ़ें...


फुटकर में सब्जियों के दाम

  • टमाटर-140 से 160 रुपए किलो
  • लौकी-60 रुपए किलो
  • गिलकी( तौरई)-60 से 80 रुपए किलो
  • अदरक-240 रुपए किलो
  • बैगन-60 से 80 रुपए किलो
  • गोभी-80 से 100 रुपए किलो
  • धनिया-300 रुपए किलो
  • मिर्च-200 रुपए किलो
Last Updated : Jul 3, 2023, 5:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.