राज्यपाल लालजी टंडन राजभवन में कोरोना के संबंध में उच्च-स्तरीय समीक्षा बैठक ली. बैठक में मुख्य सचिव एम. गोपाल रेड्डी, पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण पल्लवी जैन, प्रमुख सचिव चिकित्सा संजय कुमार शुक्ल, प्रमुख सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति शिव शेखर शुक्ला, सचिव जनसंपर्क पी नरहरि समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.
राज्यपाल लालजी टंडन ने कहा है कि चिकित्सालय रोग की नर्सरी नहीं बनने चाहिए. यह सुनिश्चित किया जाये कि मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में सेनिटेशन कार्य नियमित रूप से हो. उन्होंने कहा कि रोग की उत्पत्ति की संभावनाओं को समाप्त करने के लिए रणनीति बना कर कार्य किया जाये. स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के माध्यम से रोग प्रतिरोधक आयुष औषधियों का वितरण कराया जाये. साथ ही बड़े स्तर पर चेक प्वाइंट भी बनाये जाये. अन्य स्थानों से आने वाले व्यक्तियों के स्वास्थ्य परीक्षण की व्यवस्था हो जिससे वे जांच उपरान्त ही घर जाये. रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन आदि स्थानों पर भी चलित परीक्षण केन्द्रों की व्यवस्था की जाये.