भोपाल। कांग्रेस सरकार में मंत्री बनने की लाइन में आगे रहने वाले बुरहानपुर के निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह उर्फ शेरा के बीजेपी के पाले में जाते ही सुर बदल गए हैं. मंत्री बनने के सवाल पर शेरा का कहना है कि मंत्री बनने की ख्वाहिश हर किसी की होती है. मंत्री बनने और पावर में आने से बेहतर तरीके से काम होते हैं. उन्होंने मंत्री बनने की इच्छा बीजेपी के सामने रख दी है.
शेरा ने बुरहानपुर के विकास की जानकारी देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में बुरहानपुर पहला जिला होगा, जहां से 100 फीसदी पानी घर-घर नल से 2021 मार्च तक पहुंचा दिया जाएगा. केंद्र सरकार की योजना के तहत ये काम किया जाएगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसको लेकर स्वीकृति दे दी है. इस योजना पर 3 हजार करोड़ रुपए खर्च आएगा.