भोपाल। नियमितीकरण की मांग को लेकर पिछले एक साल से संघर्ष कर रहे अतिथि शिक्षक राजधानी के शाहजहानी पार्क में 52 दिनों से धरना दे रहे हैं. अतिथि शिक्षकों की भूख हड़ताल जारी है, पिछले चार दिनों से आमरण अनशन पर बैठे शिक्षक सुनील सिंह परिहार की तबीयत बिगड़ने के बाद से वो एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं, वहीं अब दूसरे अतिथि शिक्षक सुनील सिंह परिहार की जगह भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं.
अतिथि शिक्षकों का कहना है किस वो पिछले 52 दिनों से धरने पर बैठे हैं, लेकिन सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं है. उन्होंने कहा, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी से कई बार मुलाकात की, उन्होंने आश्वासन दिया, लेकिन आश्वासन से संतुष्ट नहीं है. अतिथि शिक्षकों का कहना है कि, अब आश्वासन नहीं नियमितीकरण चाहिए. उन्होंने कहा, कांग्रेस सरकार ने वचन पत्र में वादा किया था कि कांग्रेस की सरकार बनते ही अतिथि शिक्षकों को नियमित किया जाएगा, लेकिन सरकार बने 1 साल से ज्यादा हो गया है और अतिथि शिक्षकों को नियमित करने की बजाय उनको पद से निकाला जा रहा है, जो निराशाजनक है.
अतिथि शिक्षकों ने सरकार को 18 फरवरी तक का वक्त दिया है, अगर इस बीच अतिथि शिक्षकों की मांग पूरी नहीं हुई तो अतिथि शिक्षक हजारों की संख्या में राजधानी के शाहजहानी पार्क में भूख हड़ताल शुरू करेंगे.