ETV Bharat / state

MP में बढ़ता लिंगानुपात बना चिंता का विषय, स्वास्थ्य विभाग ने जांच निरीक्षण को लेकर कही ये बात - Sex selection prohibition act

मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा बेटियों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाने के बावजूद अब प्रदेश में लिंगानुपात लगातार बढ़ रहा है. प्रदेश में शिशु लिंगानुपात 2001 की जनगणना के अनुसार 932 था, जो साल 2011 की जनगणना में घटकर 918 रह गया. जो कि अब मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के लिए भी चिंता का विषय है. जिसे लेकर लगातार जांच- निरीक्षण के निर्देश स्वास्थ्य विभाग दे रहा है ताकि बढ़ रहे लिंगानुपात को कम किया जाए और लोगों की सोच को भी बदला जाए.

Increasing sex ratio in madhya pradesh
एमपी में बढ़ता लिंगानुपात
author img

By

Published : Nov 18, 2020, 12:32 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में पिछले कुछ सालों में लिंगानुपात लगातार बढ़ा रहा है. प्रदेश में 2011 की जनगणना के मुताबिक 1000 बालक में 918 बालिकाएं ही है. इसका सबसे बड़ा कारण यही है कि लोग अब भी अपनी पुरानी सोच के कारण बेटियों की जगह बेटों को प्राथमिकता दे रहे हैं. कई मामलों में बच्चे के जन्म से पहले ही भ्रूण का लिंग परिक्षण कर गर्भवती का गर्भपात भी करवा दिया जाता है, जो कि एक कानूनन जुर्म है. इस जुर्म को रोकने के लिए लिंग चयन प्रतिषेध अधिनियम लाया गया है. जिसके तहत यह प्रावधान किया गया है कि गर्भधारण और प्रसव के पहले लिंग परीक्षण में इस्तेमाल की जाने की अल्ट्रासाउंड मशीन और क्लिनिक्स का निरीक्षण समय-समय पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जाए.

एमपी में बढ़ता लिंगानुपात

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को पत्र लिखकर यह निर्देश दिए हैं कि वह अपने जिले की ऐसी सभी क्लीनिक्स, चिकित्सालय, नर्सिंग होम जहां अल्ट्रासाउंड मशीन है और मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेगनेंसी की सुविधा है. उनकी सूची एक सप्ताह में पीसीपीएनडीटी शाखा में जमा करवाएं. पत्र में इस बात का जिक्र किया गया है कि प्रसव से पहले भ्रूण के लिंग की जांच करवा कर चिकित्सालयों/ क्लीनिक्स में अवैध तरीके से गर्भपात किये जाने की संभावना होती है. खासतौर पर उन स्थानों पर जहां अल्ट्रासाउंड मशीन से जांच की सुविधा और मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेगनेंसी की सुविधा उपलब्ध होती है, इसीलिए मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेगनेंसी एक्ट के तहत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को इन केंद्रों का पंजीयन किया जाना जरूरी है.

स्वास्थ्य विभाग के अपर संचालक ने यह भी निर्देश दिए हैं कि लिंग चयन प्रतिषेध अधिनियम के प्रावधान के मुताबिक उन परिसरों और चिकित्सालयों जहां मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेगनेंसी की सुविधा उपलब्ध है, वहां भी निरीक्षण किया जाए. अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार कार्रवाई करने के बाद विभाग को सूचित किया जाए.

भोपाल। मध्य प्रदेश में पिछले कुछ सालों में लिंगानुपात लगातार बढ़ा रहा है. प्रदेश में 2011 की जनगणना के मुताबिक 1000 बालक में 918 बालिकाएं ही है. इसका सबसे बड़ा कारण यही है कि लोग अब भी अपनी पुरानी सोच के कारण बेटियों की जगह बेटों को प्राथमिकता दे रहे हैं. कई मामलों में बच्चे के जन्म से पहले ही भ्रूण का लिंग परिक्षण कर गर्भवती का गर्भपात भी करवा दिया जाता है, जो कि एक कानूनन जुर्म है. इस जुर्म को रोकने के लिए लिंग चयन प्रतिषेध अधिनियम लाया गया है. जिसके तहत यह प्रावधान किया गया है कि गर्भधारण और प्रसव के पहले लिंग परीक्षण में इस्तेमाल की जाने की अल्ट्रासाउंड मशीन और क्लिनिक्स का निरीक्षण समय-समय पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जाए.

एमपी में बढ़ता लिंगानुपात

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को पत्र लिखकर यह निर्देश दिए हैं कि वह अपने जिले की ऐसी सभी क्लीनिक्स, चिकित्सालय, नर्सिंग होम जहां अल्ट्रासाउंड मशीन है और मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेगनेंसी की सुविधा है. उनकी सूची एक सप्ताह में पीसीपीएनडीटी शाखा में जमा करवाएं. पत्र में इस बात का जिक्र किया गया है कि प्रसव से पहले भ्रूण के लिंग की जांच करवा कर चिकित्सालयों/ क्लीनिक्स में अवैध तरीके से गर्भपात किये जाने की संभावना होती है. खासतौर पर उन स्थानों पर जहां अल्ट्रासाउंड मशीन से जांच की सुविधा और मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेगनेंसी की सुविधा उपलब्ध होती है, इसीलिए मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेगनेंसी एक्ट के तहत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को इन केंद्रों का पंजीयन किया जाना जरूरी है.

स्वास्थ्य विभाग के अपर संचालक ने यह भी निर्देश दिए हैं कि लिंग चयन प्रतिषेध अधिनियम के प्रावधान के मुताबिक उन परिसरों और चिकित्सालयों जहां मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेगनेंसी की सुविधा उपलब्ध है, वहां भी निरीक्षण किया जाए. अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार कार्रवाई करने के बाद विभाग को सूचित किया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.