भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल की हेल्पलाइन पर फोन कॉल्स की संख्या बढ़ रही है. माशिमं हेल्पलाइन पर अब तक 44 हजार कॉल आ चुके हैं. दरअसल कोरोना वायरस के चलते 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित हो चुकी हैं अब ये परीक्षाएं कब आयोजित की जाएंगी. इसका कोई निश्चित समय तय नही है. जिसके चलते छात्रों को रिजल्ट की चिंता सताने लगी है.
मंडल के अधिकारियों का कहना है कि 80 फीसदी से अधिक कॉल परीक्षा से संबंधित प्रश्नों के हैं कि एग्जाम कब होगा, अगर जनरल प्रमोशन होगा तो रिजल्ट कब आएगा, छात्र लगातार हेल्पलाइन पर फोन करके ये सवाल कर रहे हैं. माशिमं के डायरेक्टर हेमंत शर्मा ने बताया कि छात्रों की काउंसलिंग की जा रही है. इसके अलावा भोजन और राशन न मिलने की शिकायतें भी बच्चे कर रहे हैं उन्हें मदद पहुंचाई जा रही है.
उन्होंने बताया कि परीक्षा ना होने के कारण बच्चों को तनाव हो रहा है काउंसलिंग कर उनका तनाव दूर किया जा रहा है. साथ ही उनके अभिभावकों को भी ध्यान रखने को कहा जा रहा है. वहीं लॉकडाउन के दौरान माशिमं हेल्पलाइन पर फोन कॉल्स की संख्या 1 दिन में 700 से 800 पहुंच गई है.