भोपाल। राजधानी भोपाल में बीते कुछ महीनों से लगातार स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या में इज़ाफ़ा हो रहा है. हालांकि, स्वाइन फ्लू के 240 संदिग्ध मरीज पाए गए हैं. वहीं 7 लोग इस बीमारी की वजह से अबतक अपनी जान गवां चुके हैं. इस सबके बावजूद राजधानी के जेपी जिला अस्पताल की स्वाइन फ्लू की विशेष ओपीडी में ताला लटका हुआ है.
इस विषय पर जब जिला अस्पताल के सीनियर डॉक्टर एस.के. शुक्ला से हमने बात की तो वो डॉक्टरों की कमी की बात कहते नज़र आये. उनका कहना है कि आज रविवार होने के कारण डॉक्टर्स छुट्टी पर हैं. गौरतबल है कि जेपी अस्पताल में स्वाइन फ्लू के खतरे को देखते हुए 13 नम्बर कमरे में विशेष ओपीडी चालू की गई थी. मौसम में लगातार हो रहे उतार चढ़ाव के कारण यहां रोज़ाना 600 मरीज़ इलाज के लिए पहुंच रहे हैं, जो अन्य सीजन से 200 मरीज़ ज़्यादा है. लेकिन इसके बावजूद अस्पताल में डॉक्टरों की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है.
डॉक्टरों की कमी के कारण मरीजों को खासी परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है, हर एक ओपीडी में मरीजों की लंबी कतारें लग रही हैं. वहीं स्वाइन फ्लू के मरीजों को भी रविवार के दिन इमेरजेंसी डॉक्टर्स ही चेक कर रहे हैं. जेपी अस्पताल सहित राजधानी भोपाल के सभी अस्पतालों में इस समय मरीजों की संख्या में वृद्धि देखने को मिल रही है.