भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ के ओएसडी प्रवीण कक्कड़ के करीबी अश्विनी शर्मा के भोपाल स्थित घर पर रविवार से आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है. अब तक की आईटी की कार्रवाई में क्या कुछ निकलकर सामने आया है, ये तो पूरी तरह से साफ नहीं हो पाया. हालांकि पता चला है कि रविवार देर रात से जारी कार्रवाई में करीब 15 करोड़ रुपए की बेनामी संपत्ति का खुलासा हुआ है.
बता दें कि अब तक की कार्रवाई में 8 लग्जरी कारों का भी खुलासा हुआ है, जिसमें से 3 मर्सिडीज और 2 रेंज रोवर, एक जैगुवार हैं. जिनकी कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है. जिस तरह से इन महंगी कारों का खुलासा हुआ है, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अश्विनी शर्मा एक लग्जरी लाइफ जीते हैं.
सूत्रों के अनुसार आज भी दिनभर कार्रवाई जारी रहेगी. आईटी विभाग की रविवार तड़के से यह कार्रवाई जारी है. सीएम कमलनाथ के निजी सचिव प्रवीण कक्कड़, पूर्व निजी सचिव राजेंद्र मिगलानी और उनके करीबी अश्विनी शर्मा, प्रतीक जोशी के अलग-अलग 50 ठिकानों पर दबिश दी गई है.