भोपाल। राजधानी भोपाल के प्रतिष्ठित द सेज ग्रुप के ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग (Income Tax Department raids on The SAGE Group) की कार्रवाई जारी है, सुबह 6:00 बजे से छापे की कार्रवाई शुरू हुई है, टैक्स चोरी की शिकायत मिलने पर इनकम टैक्स विभाग की टीमों ने इस ग्रुप के भोपाल और इंदौर स्थित करीब 10 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है.
![Income Tax Department raids on The SAGE Group](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-bho-01-itraidsagegroup-7210030_08122021104132_0812f_1638940292_714.jpg)
ओमीक्रॉन संक्रमण को दावत देती लापरवाही! एमपी से सटे राजस्थान सीमा पर कोई रोक-टोक नहीं
टैक्स चोरी के सबूत खंगाल रही टीम
जानकारी के मुताबिक इस ग्रुप भोपाल और इंदौर स्थित सेज यूनिवर्सिटी के साथ ही अग्रवाल कंस्ट्रक्शन कंपनी के कार्यालय पर भी छापे की कार्रवाई चल रही है, जहां दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं और कंपनी के कार्यालय में आने वाले कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है. इस ग्रुप के चेयरमैन संजीव अग्रवाल के अरेरा कॉलोनी स्थित आवास पर भी छापे की कार्रवाई की गई है.
![Income Tax Department raids on The SAGE Group](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-bho-01-itraidsagegroup-7210030_08122021104132_0812f_1638940292_508.jpg)
छापे के दौरान कॉलेज में दी गई छुट्टी
जानकारी के मुताबिक आज सुबह ही इस ग्रुप के कॉलेजों में छुट्टी कर दी गई थी, इस ग्रुप में अग्रवाल कंस्ट्रक्शन कंपनी, सेज यूनिवर्सिटी भोपाल, सेज यूनिवर्सिटी इंदौर, सागर इंस्टीट्यूट आफ रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी, सागर इंटरनेशनल स्कूल, अग्रवाल पॉवर प्राइवेट लिमिटेड शामिल है.