भोपाल। राजधानी पुलिस की तमाम कोशिशों के बाद भी छेड़छाड़ और दुष्कर्म के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है. अशोका गार्डन थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है, तो वहीं जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में नाबालिग के साथ छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज हुई है. दोनों ही मामलों में आरोपी फरार हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
अशोका गार्डन थाना क्षेत्र में एक नाबालिग ने शिकायत दर्ज कराई है कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई दिनों तक दुष्कर्म किया. वहीं जब शादी की बात की तो उसने साफ इंकार कर दिया. इसके बाद पीड़िता ने परिजनों से साथ जाकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
दूसरा मामला राजधानी के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां नाबालिक के साथ छेड़छाड़ की गई है. मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है, वही दोनों मामले में पुलिस जांच में लगी हुई है.