ETV Bharat / state

10वीं की किताब में गांधी जी को बताया 'कुबुद्धि', मंत्री ने कहा- जिम्मेदारों पर होगी कार्रवाई - गांधीजी को कुबुद्धि बताया

राजधानी के शासकीय स्कूलों में चल रही रिमेडियल क्लासेस के इंग्लिश मॉड्यूल में गांधीजी को 'कुबुद्धि' बताया है. जिसके चलते सियासी बवाल मच गया है.

in-the-tenth-book-gandhiji-told-kubudhi-in-bhopal
10वीं की किताब में गांधी जी को बताया 'कुबुद्धि'
author img

By

Published : Dec 1, 2019, 6:49 PM IST

भोपाल। प्रदेश के शिक्षा विभाग द्वारा तैयार की गई 10वीं क्लास की मॉड्यूल बुक में गांधी जी को कुबुद्धि बताने का मामला सामने आया है. जिसके चलते सूबे की सियासत गरमा गई है. मंत्री पीसी शर्मा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रशासन में अभी भी साध्वी प्रज्ञा की मानसिकता वाले लोग हैं, ये उन्हीं की करतूत है. ऐसे अधिकारियों पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.

10वीं की किताब में गांधी जी को बताया 'कुबुद्धि'

क्या है पूरा मामला
शासकीय स्कूलों में चल रही रिमेडियल क्लासेस के इंग्लिश के मॉड्यूल में गांधीजी को 'कुबुद्धि' बताया गया है. इस मॉड्यूल का इस्तेमाल पिछले कई महीनों से स्टूडेंट्स को पढ़ाने के लिए किया जा रहा था. इस मॉड्यूल में लिखा है कि 'kubudhhi was a wicked man and led a life of drinking and gandhiji'. इस पंक्ति का मतलब है कि 'कुबुद्धि बेहद अवगुणी और शराबी व्यक्ति था और गांधीजी जैसा जीवन जीता था'.

बीजेपी- कांग्रेस में वार-पलटवार
हालांकि अधिकारियों ने इसे प्रिंटिंग मिस्टेक बताया है, लेकिन बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कमलनाथ सरकार में प्रशासनिक अधिकारियों से कांग्रेस के मंत्री पैसों की मांग करते हैं. सीएम कमलनाथ प्रदेश में तबादला उद्योग चला रहे हैं. जिसके चलते अधिकारियों में मानसिक सक्रियता नहीं बची है.

इसके अलावा उन्होंने कहा कि सीएम कमलनाथ शिक्षा व्यवस्था, आदिवासियों के विकास की बात तो कर रहे हैं, लेकिन उनका सरकार में कोई नियंत्रण नहीं है और जिस मंत्री और मुख्यमंत्री का सरकार में नियंत्रण नहीं है, उसे सत्ता में एक मिनट भी नहीं रहना चाहिए.

भोपाल। प्रदेश के शिक्षा विभाग द्वारा तैयार की गई 10वीं क्लास की मॉड्यूल बुक में गांधी जी को कुबुद्धि बताने का मामला सामने आया है. जिसके चलते सूबे की सियासत गरमा गई है. मंत्री पीसी शर्मा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रशासन में अभी भी साध्वी प्रज्ञा की मानसिकता वाले लोग हैं, ये उन्हीं की करतूत है. ऐसे अधिकारियों पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.

10वीं की किताब में गांधी जी को बताया 'कुबुद्धि'

क्या है पूरा मामला
शासकीय स्कूलों में चल रही रिमेडियल क्लासेस के इंग्लिश के मॉड्यूल में गांधीजी को 'कुबुद्धि' बताया गया है. इस मॉड्यूल का इस्तेमाल पिछले कई महीनों से स्टूडेंट्स को पढ़ाने के लिए किया जा रहा था. इस मॉड्यूल में लिखा है कि 'kubudhhi was a wicked man and led a life of drinking and gandhiji'. इस पंक्ति का मतलब है कि 'कुबुद्धि बेहद अवगुणी और शराबी व्यक्ति था और गांधीजी जैसा जीवन जीता था'.

बीजेपी- कांग्रेस में वार-पलटवार
हालांकि अधिकारियों ने इसे प्रिंटिंग मिस्टेक बताया है, लेकिन बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कमलनाथ सरकार में प्रशासनिक अधिकारियों से कांग्रेस के मंत्री पैसों की मांग करते हैं. सीएम कमलनाथ प्रदेश में तबादला उद्योग चला रहे हैं. जिसके चलते अधिकारियों में मानसिक सक्रियता नहीं बची है.

इसके अलावा उन्होंने कहा कि सीएम कमलनाथ शिक्षा व्यवस्था, आदिवासियों के विकास की बात तो कर रहे हैं, लेकिन उनका सरकार में कोई नियंत्रण नहीं है और जिस मंत्री और मुख्यमंत्री का सरकार में नियंत्रण नहीं है, उसे सत्ता में एक मिनट भी नहीं रहना चाहिए.

Intro:शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए प्रदेश के शासकीय स्कूलों में शुरू की गई रिमेडियल क्लासेस के प्रश्नपत्र में गांधी जी पर विवादित सवाल पर अब राजनीति शुरू हो गई है जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने इस गलती को बताया कि विभाग में आज भी साध्वी प्रज्ञा की मानसिकता वाले कुछ लोग हैं जिन्हें हटाना जरूरी है जिनकी वजह से इस तरह की गलतियां होती है वहीं विश्वास सारंग ने इस पर पलटवार करते हुए कहा खुद की गलतियों को सुधारने के लिए अधिकारियों पर जिम्मेदारी डालना शर्मनाक हैBody:राजधानी के शासकीय स्कूलों में चल रही रिमेडियल क्लासेस के इंग्लिश के मॉड्यूल में गांधीजी को कुबुद्धि व सद्बुद्धि के साथ जोड़ दिया है इस मॉड्यूल में कुबुद्धि और दुष्ट व्यक्ति के साथ गांधीजी का नाम दे दिया गया है इंग्लिश मॉड्यूल के टेस्ट पेपर 3 में प्रश्न पूछा गया है कि सद्बुद्धि और कुबुद्धि की विशेषताएं बताएं इसका जवाब दिया गया है कि 'सद्बुद्धि वाज एन ऑनिस्ट मैन एंड लेड अ गुड लाइफ' कबुद्धि वाज अ विक्ड़ मैन एंड लेड लाइफ ऑफ डीकिंग एंड गांधीजीस ।
इस प्रश्न पत्र पर शिक्षकों ने ही सवाल खड़े कर दिए हैं वही वहीं इस मामले पर अब राजनीति भी गर्म आ रही है जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने इस पर बयान दिया है कि अभी भी प्रशासन में साध्वी प्रज्ञा भारती जैसी मानसिकता के लोग डटे हुए हैं आर एस एस की मानसिकता के लोग या काम कर आते हैं जिन पर कार्यवाही होनी चाहिए और उन्हें भी जल्दी निकाला जाएगा ..
वहीं जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा के बयान पर पलटवार करते हुए पूर्व मंत्री विश्वास सारंग का भी बयान सामने आया है विश्वास सारंग ने कहा यह नौसिखिया मंत्री अपनी नाकामी छुपाने के लिए दूसरों पर इल्जाम लगाते हैं जो शर्मनाक है मंत्री विजय शर्मा के आर एस एस की मानसिकता वाले बयान पर सारंग ने कहा कांग्रेस गांधी को अपमान कर नेहरू को महिमामंडित करना चाहते हैं इस मामले में अधिकारी और स्कूल शिक्षा मंत्री दोनों को ही हटा देना चाहिए सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए अधिकारियों पर आरोप लगा रही है अधिकारी विदेश घूमने में व्यस्त ।

जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा
पूर्व मंत्री विश्वास सारंगConclusion:राजधानी के शासकीय स्कूलों में कक्षा दसवीं के प्रश्न पत्र में गांधीजी के विवादित सवाल पर अब राजनीति शुरू
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.