ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश उपचुनाव 2020: क्या निर्दलीय उम्मीदवार तय करेंगे जीत-हार का समीकरण ? - उपचुनाव में 28 सीटों पर कुल 146 निर्दलीय उम्मीदवार

पिछले उपचुनाव में 28 सीटों पर कुल 146 निर्दलीय उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे थे, जिसमें मेहंगाव विधानसभा क्षेत्र के सबसे ज्यादा 23 उम्मीदवारों ने ताल ठोकी थी.

by election
निर्दलीय बिगाड़ेंगे खेल
author img

By

Published : Oct 13, 2020, 3:44 PM IST

Updated : Oct 17, 2020, 10:04 PM IST

भोपाल। पिछली बार हुए उपचुनाव में 146 निर्दलीय उम्मीदवारों ने ताल ठोंकी थी. इनमें सबसे ज्यादा 23 उम्मीदवारों ने मेहगांव में अपनी चुनावी किस्मत आजमाई थी. इन 28 सीटों में से करीब 6 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने बीजेपी-कांग्रेस के चुनावी नतीजों को प्रभावित किया था, जहां अंबाह विधानसभा सीट पर मुख्य मुकाबले में निर्दलीय उम्मीदवार नेहा किन्नर रहीं, जिन्होंने 29 हजार 796 वोट बटोरकर बीजेपी को चौथे स्थान पर धकेल दिया था, जिसके बाद जीत का सेहरा कांग्रेस उम्मीदवार के सिर बंधा.

निर्दलीय बिगाड़ेंगे खेल

रिटायर्ड शिक्षक ने बिगाड़े समीकरण

पार्टी में उपेक्षा से नाराज नेता चुनावों में बतौर निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरते हैं. कई मामले में निर्दलीय जीतकर आते हैं, तो अधिकांश मामले में खेल बिगड़ जाता है. पिछली बार बमोरी विधानसभा सीट पर बीजेपी से बगाबत कर के एल अग्रवाल ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था, जिन्होंने 37 हजार 922 वोट काटे थे. इसका सीधा नुकसान बीजेपी को हुआ था. वहीं ब्यावरा विधानसभा सीट पर रिटायर्ड शिक्षक मोतीलाल लोधी ने 13 हजार 238 वोट काटे थे. हालांकि सुवासरा सीट पर जीत-हार का अंतर महज 350 वोटों का रहा, जबकि यहां 2 उम्मीदवारों ने ही 11 हजार से ज्यादा वोट काटे थे. देखा जाए, तो चुनावी मैदान में उतरने वाले गिने-चुने उम्मीदवार ही जीतकर विधानसभा की दहलीज तक पहुंच पाते हैं. हालांकि इनकी पार्टियों में पूछ-परख बढ़ी है, जहां पिछली कमलनाथ सरकार ने एक निर्दलीय उम्मीदवार को मंत्री पद से नवाजा था.

जातिगत समीकरण साधने के लिए मैदान में उतरते हैं निर्दलीय उम्मीदवार ?

राजनीतिक विश्लेषक शिव अनुराग पटेरिया के मुताबिक चुनावों में जातिगत समीकरण साधने के लिए, कई बार राजनीतिक पार्टियां निर्दलीय उम्मीदवारों को खड़ा करती हैं, ताकि चुनाव में उसका फायदा मिस सके. हालांकि कई बार क्षेत्र विशेष के प्रभावी और असंतुष्ट नेता भी चुनाव मैदान में बतौर निर्दलीय उम्मीदवार ताल ठोकने लगते हैं, जिससे राजनीतिक पार्टियों के सामने परेशानी आ जाती है. इधर बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता चेतन सिंह के अनुसार उपचुनाव 2020 में निर्दलीय उम्मीदवारों का ज्यादा प्रभाव दिखाई नहीं देगा. उनका कहना है कि, 'परिस्थितियां 2018 के चुनाव में अलग थी, लेकिन अब परिस्थितियां बिल्कुल अलग है. कुछ सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला है, लेकिन जनता बीजेपी के पक्ष में ही मतदान करेगी.' उधर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अजय यादव का मानना है कि, 'निर्दलीय और प्रतिपक्ष का इस उपचुनाव में कोई असर नहीं पड़ेगा. जनता कांग्रेस के पक्ष में है, और नतीजे भी इसी अनुसार आएंगे.'

घटते गए निर्दलीय प्रत्याशी

पिछले 70 सालों के चुनावी नतीजों पर नजर डालें, तो पता चलता है कि निर्दलीयों के वोट शेयर में लगातार कमी आई है. 1951 में निर्दलीयों का वोट शेयर 22.89 फीसदी था, जो पिछले विधानसभा चुनाव में 5.82 फीसदी रह गया है. 2013 के विधानसभा चुनाव में वोट शेयर सबसे कम 5.38 फीसदी रहा.

आंकड़ों को देखें, तो राज्य में मतदाताओं ने औसतन 12 निर्दलीय उम्मीदवारों को विधानसभा तक पहुंचाया. 1962 में सबसे ज्यादा 39 निर्दलीय विधायक चुनाव जीते थे. वहीं 2003 के विधानसभा चुनाव में 2 निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे. पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से बगावत कर निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे प्रदीप जायसवाल चुनाव जीते थे, और कमलनाथ सरकार में मंत्री भी बने. यह अलग बात है, कि कमलनाथ की सत्ता जाते ही उन्होंने पाला बदल लिया.


पिछले 5 सालों का निर्दलीय वोट शेयर

  • 2018 - 5.82 फीसदी
  • 2013 - 5.38 फीसदी
  • 2008 - 8.23 फीसदी
  • 2003 - 7.70 फीसदी
  • 1998 - 6.49 फीसदी

    किस सीट पर कितने निर्दलीय


विधानसभा निर्दलीय उम्मीदवार वोट
सुमावली 5 1,547 वोट

मुरैना 5 1,418 वोट

दिमनी 5 3,314 वोट

अंबाह 5 32,684 वोट

आगर 2 2,112 वोट

ग्वालियर 8 3,188 वोट

ग्वालियर पूर्व 4 1,203 वोट

मेहगांव 23 5,141 वोट

मांधाता 3 4,269 वोट

ब्यावरा 6 17,411 वोट

गोहद 4 2,208 वोट

डबरा 5 4,468 वोट

भांडेर 4 2,640 वोट

मुंगावली 8 5,155 वोट

सुरखी 8 2,258 वोट

सांचा 5 3,269 वोट

हाटपिपल्या 3 1,616 वोट

सुवासरा 2 11,078 वोट

अनूपपुर 4 2,683 वोट

सांवेर 2 1,245 वोट

बदनावर 2 1,206 वोट

जौरा 6 1,665 वोट

नेपानगर 2 3,236 वोट

बडामलहरा 10 9,118 वोट

करेरा 4 3,512 वोट

पोहरी 9 7,497 वोट

बामोरी 5 37,922 वोट

अशोकनगर 2 1,171 वोट

भोपाल। पिछली बार हुए उपचुनाव में 146 निर्दलीय उम्मीदवारों ने ताल ठोंकी थी. इनमें सबसे ज्यादा 23 उम्मीदवारों ने मेहगांव में अपनी चुनावी किस्मत आजमाई थी. इन 28 सीटों में से करीब 6 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने बीजेपी-कांग्रेस के चुनावी नतीजों को प्रभावित किया था, जहां अंबाह विधानसभा सीट पर मुख्य मुकाबले में निर्दलीय उम्मीदवार नेहा किन्नर रहीं, जिन्होंने 29 हजार 796 वोट बटोरकर बीजेपी को चौथे स्थान पर धकेल दिया था, जिसके बाद जीत का सेहरा कांग्रेस उम्मीदवार के सिर बंधा.

निर्दलीय बिगाड़ेंगे खेल

रिटायर्ड शिक्षक ने बिगाड़े समीकरण

पार्टी में उपेक्षा से नाराज नेता चुनावों में बतौर निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरते हैं. कई मामले में निर्दलीय जीतकर आते हैं, तो अधिकांश मामले में खेल बिगड़ जाता है. पिछली बार बमोरी विधानसभा सीट पर बीजेपी से बगाबत कर के एल अग्रवाल ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था, जिन्होंने 37 हजार 922 वोट काटे थे. इसका सीधा नुकसान बीजेपी को हुआ था. वहीं ब्यावरा विधानसभा सीट पर रिटायर्ड शिक्षक मोतीलाल लोधी ने 13 हजार 238 वोट काटे थे. हालांकि सुवासरा सीट पर जीत-हार का अंतर महज 350 वोटों का रहा, जबकि यहां 2 उम्मीदवारों ने ही 11 हजार से ज्यादा वोट काटे थे. देखा जाए, तो चुनावी मैदान में उतरने वाले गिने-चुने उम्मीदवार ही जीतकर विधानसभा की दहलीज तक पहुंच पाते हैं. हालांकि इनकी पार्टियों में पूछ-परख बढ़ी है, जहां पिछली कमलनाथ सरकार ने एक निर्दलीय उम्मीदवार को मंत्री पद से नवाजा था.

जातिगत समीकरण साधने के लिए मैदान में उतरते हैं निर्दलीय उम्मीदवार ?

राजनीतिक विश्लेषक शिव अनुराग पटेरिया के मुताबिक चुनावों में जातिगत समीकरण साधने के लिए, कई बार राजनीतिक पार्टियां निर्दलीय उम्मीदवारों को खड़ा करती हैं, ताकि चुनाव में उसका फायदा मिस सके. हालांकि कई बार क्षेत्र विशेष के प्रभावी और असंतुष्ट नेता भी चुनाव मैदान में बतौर निर्दलीय उम्मीदवार ताल ठोकने लगते हैं, जिससे राजनीतिक पार्टियों के सामने परेशानी आ जाती है. इधर बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता चेतन सिंह के अनुसार उपचुनाव 2020 में निर्दलीय उम्मीदवारों का ज्यादा प्रभाव दिखाई नहीं देगा. उनका कहना है कि, 'परिस्थितियां 2018 के चुनाव में अलग थी, लेकिन अब परिस्थितियां बिल्कुल अलग है. कुछ सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला है, लेकिन जनता बीजेपी के पक्ष में ही मतदान करेगी.' उधर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अजय यादव का मानना है कि, 'निर्दलीय और प्रतिपक्ष का इस उपचुनाव में कोई असर नहीं पड़ेगा. जनता कांग्रेस के पक्ष में है, और नतीजे भी इसी अनुसार आएंगे.'

घटते गए निर्दलीय प्रत्याशी

पिछले 70 सालों के चुनावी नतीजों पर नजर डालें, तो पता चलता है कि निर्दलीयों के वोट शेयर में लगातार कमी आई है. 1951 में निर्दलीयों का वोट शेयर 22.89 फीसदी था, जो पिछले विधानसभा चुनाव में 5.82 फीसदी रह गया है. 2013 के विधानसभा चुनाव में वोट शेयर सबसे कम 5.38 फीसदी रहा.

आंकड़ों को देखें, तो राज्य में मतदाताओं ने औसतन 12 निर्दलीय उम्मीदवारों को विधानसभा तक पहुंचाया. 1962 में सबसे ज्यादा 39 निर्दलीय विधायक चुनाव जीते थे. वहीं 2003 के विधानसभा चुनाव में 2 निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे. पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से बगावत कर निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे प्रदीप जायसवाल चुनाव जीते थे, और कमलनाथ सरकार में मंत्री भी बने. यह अलग बात है, कि कमलनाथ की सत्ता जाते ही उन्होंने पाला बदल लिया.


पिछले 5 सालों का निर्दलीय वोट शेयर

  • 2018 - 5.82 फीसदी
  • 2013 - 5.38 फीसदी
  • 2008 - 8.23 फीसदी
  • 2003 - 7.70 फीसदी
  • 1998 - 6.49 फीसदी

    किस सीट पर कितने निर्दलीय


विधानसभा निर्दलीय उम्मीदवार वोट
सुमावली 5 1,547 वोट

मुरैना 5 1,418 वोट

दिमनी 5 3,314 वोट

अंबाह 5 32,684 वोट

आगर 2 2,112 वोट

ग्वालियर 8 3,188 वोट

ग्वालियर पूर्व 4 1,203 वोट

मेहगांव 23 5,141 वोट

मांधाता 3 4,269 वोट

ब्यावरा 6 17,411 वोट

गोहद 4 2,208 वोट

डबरा 5 4,468 वोट

भांडेर 4 2,640 वोट

मुंगावली 8 5,155 वोट

सुरखी 8 2,258 वोट

सांचा 5 3,269 वोट

हाटपिपल्या 3 1,616 वोट

सुवासरा 2 11,078 वोट

अनूपपुर 4 2,683 वोट

सांवेर 2 1,245 वोट

बदनावर 2 1,206 वोट

जौरा 6 1,665 वोट

नेपानगर 2 3,236 वोट

बडामलहरा 10 9,118 वोट

करेरा 4 3,512 वोट

पोहरी 9 7,497 वोट

बामोरी 5 37,922 वोट

अशोकनगर 2 1,171 वोट

Last Updated : Oct 17, 2020, 10:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.