ETV Bharat / state

भारत-ग्रेट ब्रिटेन की जोड़ी ने जीता डबल्स, करमन कौर पहुंची फाइनल में - bhopal news

भोपाल में खेले जा रहा आईटीएफ वुमेंस टेनिस टूर्नामेंट में शनिवार को डबल्स का फाइनल मुकाबला हुआ, जिसमें भारत- ग्रेट ब्रिटेन की जोड़ी ने मुकाबला जीता. वहीं सिंगल्स में करमन कौर ने सेमीफाइनल जीतकर फाइनल में जगह बना ली है.

ITF वुमेंस टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में करमन कौर
author img

By

Published : Nov 23, 2019, 10:50 PM IST

भोपाल। आईटीएफ वुमेंस टेनिस टूर्नामेंट में शनिवार को डबल्स का फाइनल मुकाबला हुआ, जिसमें भारत-ग्रेट ब्रिटेन की जोड़ी ने ये मुकाबला जीता. वहीं सिंगल्स के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत की कर्मन कौर थांडी ने मुकाबला जीतकर फाइनल में जगह बनाई.

ITF वुमेंस टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में करमन कौर

डबल्स के मुकाबले में भारत की ऋतुजा भोसले और ग्रेट ब्रिटेन की इमिले स्मिथ बेवले ने लतवानिया की डायना और यूक्रेन की वलेरिया की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-4, 7-5 से हराकर डबल्स का फाइनल जीता. इसी तरह पहला सिंगल्स सेमीफाइनल मुकाबला जर्मनी की साराह रेबेका और जापान की चिहिरो मुरामत्सु के बीच हुआ, जिसमें चिहिरो ने साराह को 6-3,6-3 से हराया.

दूसरा सेमीफाइनल भारत की कर्मन कौर ने ऑस्ट्रिया की मेलनी क्लैफनर के बीच हुआ, जिसमें पहले सेट में करमन कौर ने 6-3 से हारने के बाद दूसरे सेट में मेलनी को 7-5 और तीसरे सेट में 6-2 से हराकर फाइनल में जगह बनाई. अब सिंगल्स का फाइनल मुकाबला जापान की चिहिरो मुरामत्सु और भारत की करमन कौर थांडी के बीच खेला जाएगा.

भोपाल। आईटीएफ वुमेंस टेनिस टूर्नामेंट में शनिवार को डबल्स का फाइनल मुकाबला हुआ, जिसमें भारत-ग्रेट ब्रिटेन की जोड़ी ने ये मुकाबला जीता. वहीं सिंगल्स के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत की कर्मन कौर थांडी ने मुकाबला जीतकर फाइनल में जगह बनाई.

ITF वुमेंस टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में करमन कौर

डबल्स के मुकाबले में भारत की ऋतुजा भोसले और ग्रेट ब्रिटेन की इमिले स्मिथ बेवले ने लतवानिया की डायना और यूक्रेन की वलेरिया की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-4, 7-5 से हराकर डबल्स का फाइनल जीता. इसी तरह पहला सिंगल्स सेमीफाइनल मुकाबला जर्मनी की साराह रेबेका और जापान की चिहिरो मुरामत्सु के बीच हुआ, जिसमें चिहिरो ने साराह को 6-3,6-3 से हराया.

दूसरा सेमीफाइनल भारत की कर्मन कौर ने ऑस्ट्रिया की मेलनी क्लैफनर के बीच हुआ, जिसमें पहले सेट में करमन कौर ने 6-3 से हारने के बाद दूसरे सेट में मेलनी को 7-5 और तीसरे सेट में 6-2 से हराकर फाइनल में जगह बनाई. अब सिंगल्स का फाइनल मुकाबला जापान की चिहिरो मुरामत्सु और भारत की करमन कौर थांडी के बीच खेला जाएगा.

Intro:भोपाल- राजधानी भोपाल में खेले जा आईटीएफ वुमेन्स टेनिस टूर्नामेंट में आज डबल्स के फाइनल मुकाबले हुए जिसमें भारत-ग्रेट ब्रिटेन की जोड़ी ने यह मुकाबला जीता।

वहीं सिंगल्स के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत की कर्मन कौर थांडी ने मुकाबला जीतकर फाइनल में जगह बनाई।


Body:
डबल्स के मुकाबले में भारत की ऋतुजा भोसले और ग्रेट ब्रिटेन की इमिले स्मिथ बेवले ने लतवानिया की डायना और यूक्रेन की वलेरिया की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-4, 7-5 से हराकर डबल्स का फाइनल जीता।

इसी तरह आज पहला सिंगल सेमीफाइनल मुकाबला जर्मनी की साराह रेबेका और जापान की चिहिरो मुरामत्सु के बीच हुआ जिसमें चिहिरो ने साराह को 6-3,6-3 से हराया।
दूसरे सेमीफाइनल भारत की कर्मन कौर ने ऑस्ट्रिया की मेलनी क्लैफनर के बीच हुआ जिसमें पहले सेट में करमन कौर ने 6-3 से हारने के बाद दूसरे सेट में मेलनी को 7-5 और तीसरे सेट में 6-2 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।


Conclusion:सिंगल्स का फाइनल मुकाबला कल जापान की चिहिरो मुरामत्सु और भारत की करमन कौर थांडी के बीच खेला जाएगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.