भोपाल। राजधानी के टीटी नगर थाना क्षेत्र में रविवार देर रात को वर्चस्व की लड़ाई को लेकर बदमाशों में खूनी झड़प हुई. इस लड़ाई में एक पिता-पुत्र ने अपने वर्चस्व बढ़ाने के इरादे से अपने 3 साथियों के साथ मिलकर एक पुराने बदमाश पर पलाश होटल के पास चाकू से वार किया. इस झड़प में पीड़ित बदमाश के सिर, हाथ, पांव और पीठ पर चाकू से 5 वार किए गए, जिससे उसकी हालत गंभीर है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
- दोनों हाल में जेल से छुटे थे
दरअसल, शिकायतकर्ता बदमाश और आरोपी बदमाश दोनों हाल ही में जेल से छूटे थे और दोनों राजधानी भोपाल के नामी बदमाश है. दोनों पक्षों में हुई इस झड़प के बाद आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है. पुलिस ने मामले में एक आरोपी को अरेस्ट किया है. पुलिस के मुताबिक, जिस बदमाश पर हमला हुआ, उसका नाम फैजल श्यामला है, वह हिल्स थाना क्षेत्र का निगरानी गुंडा है और वह 12 दिन पहले ही जेल से छुटा था. वहीं, आरोपी राजेश हटे उसका बेटा प्रिंस हटे, गोपाल, शुभम और हितेश टीटी नगर इलाके में बदमाशी करते हैं. पुलिस सभी आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
'मौत' के दो मिनट: पेट्रोल पंप के आस लाठी-डंडों से युवक को पीटते रहे आरोपी, तमाशबीन बने रहे लोग
- पहले भी हुई कई लड़ाईयां
इन दोनों पक्षों में पहले भी कई बार लड़ाई हो चुकी है. इन दोनों बदमाशों (फैजल और प्रिंस)के बीच पहले भी राजीनामा हुआ था. शहर में अपना वर्चस्व बढ़ाने को लेकर दोनों पक्षों में यह झड़प हुई है.