भोपाल। भोपाल के कोलार थाने में एक युवती ने युवक के खिलाफ छेड़छाड का मामला दर्ज कराया था. इसके बाद युवक ने एक नई सिम खरीद कर ट्रूकॉलर पर अपना नाम मंत्री का प्रतिनिधि लिख कर अपलोड कर लिया और फिर युवती को उस नंबर से फोन करके मामला वापस लेने के लिये धमकाने लगा.
युवती फिर पहुंची पुलिस थाने : युवक की धमकी से तंग आकर युवती ने पुनः थाने पहुंच कर उस नंबर की शिकायत की. तब पुलिस ने जब पड़ताल की तो पता चला कि ये वही लड़का है, जिसके खिलाफ युवती ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने उसके खिलाफ पुराने मामले में ही धमकाने की धाराएं बढ़ा दी हैं. पुलिस आरोपी की तलाश में लग गई है. आरोपी का नाम लक्ष्य श्रीवास्तव है और वह मूलतः ग्वालियर का रहने वाला है.
15 दिन से लगातार धमका रहा था : इस युवक के खिलाफ कोलार थाने में युवती ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया था. आरोपी लगभग 15 दिन से लगातार धमका रहा था. लगातार फोन आने पर युवती ने परेशान होकर फिर से थाने में जाकर उक्त नंबर की शिकायत दर्ज कराई. जब पुलिस ने जांच की तो मालूम पड़ा पुराने मामले में छेड़छाड़ का आरोपी ही इस नंबर को प्रयोग कर रहा है, जिसमें वह मंत्री का प्रतिनिधि लिखकर प्रयोग कर रहा था. (Representative of minister in a fake manner) (In molestation case youth did conspiracy)