ETV Bharat / state

Mann Ki Baat में पीएम मोदी ने कटनी के महिला समूह को सराहा, सीएम शिवराज बोले- एमपी का बार-बार जिक्र आना अच्छा लगता है - ईटीवी भारत न्यूज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM narendra Modi) ने इस साल 83वीं बार मन की बात (Mann Ki Baat) के जरिए देशवासियों से बात की. इस दौरान पीएम ने फिर मध्य प्रदेश का जिक्र किया. पीएम मोदी ने कटनी महिला समूह के कामों को सराहा, साथ ही वीरांगना रानी दुर्गावती के शौर्य का उल्लेख करते हुए कटनी में आयोजित कटनी स्टोन फेस्ट की भी चर्चा की. प्रदेश का जिक्र होने पर सीएम शिवराज (CM Shivraj Singh Chouhan) ने खुशी जताई है.

Mann Ki Baat
पीएम मोदी के मन की बात
author img

By

Published : Nov 28, 2021, 1:40 PM IST

भोपाल। पीएम मोदी ने रविवार को एकबार फिर देशवासियों के साथ मन की बात (Mann Ki Baat). यह इस साल का 83वां संस्करण था. प्रधानमंत्री मोदी (PM narendra Modi) ने इस दौरान अमृत महोत्सव, वीरों का स्मरण, स्टार्टअप्स और आयुष्मान भारत योजना पर बात की. साथ ही मध्य प्रदेश का जिक्र भी किया. प्रधानमंत्री ने प्रदेश के कटनी जिला के महिला समूह के कामों की सराहना की. साथ ही वीरांगना रानी दुर्गावती के शौर्य का उल्लेख करते हुए कटनी में आयोजित कटनी स्टोन फेस्ट में दास्तानगोई की भी चर्चा की.

Mann Ki Baat में बोले मोदी- मेरे लिए PM पद सत्ता के लिए नहीं, सेवा के लिए है

कटनी महिला समूह की पीएम ने की तारीफ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात में एकबार फिर मध्य प्रदेश का जिक्र किया. पीएम मोदी ने कटनी की चर्चा करते हुए महिला समूह द्वारा किए जा रहे कामों को सराहा है. मन की बात में कटनी का जिक्र आने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने कहा मोदी जी के मन की बात में मध्यप्रदेश का बार-बार जिक्र आना मन को अच्छा लगता है. वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद बीडी शर्मा ने पीएम मोदी के मन की बात में कटनी का जिक्र आने को गौरव की बात कहा.

  • यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने #MannKiBaat में वीरांगना रानी दुर्गावती के शौर्य का उल्लेख करते हुए कटनी में आयोजित #KatniStonefest में दास्तानगोई की चर्चा की। लोक विधा, कला व परंपरा के प्रति अद्भुत आग्रह से ही प्रधानमंत्री जी कोटि-कोटि देशवासियों के प्रिय नेता हैं। pic.twitter.com/JaTd73SbJa

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वीरांगना रानी दुर्गावती के शौर्य का भी उल्लेख

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने मनकी बात में वीरांगना रानी दुर्गावती के शौर्य का भी उल्लेख किया. जिसे लेकर सीएम शिवराज ने ट्वीट भी किया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्वीट में कहा कि प्रधानमंत्री ने Mann Ki Baat में वीरांगना रानी दुर्गावती के शौर्य का उल्लेख करते हुए कटनी में आयोजित कटनी स्टोन फेस्ट (Katni Stone fest) में दास्तानगोई की चर्चा की. लोक विधा, कला व परंपरा के प्रति अद्भुत आग्रह से ही प्रधानमंत्री जी कोटि-कोटि देशवासियों के प्रिय नेता हैं.

भोपाल। पीएम मोदी ने रविवार को एकबार फिर देशवासियों के साथ मन की बात (Mann Ki Baat). यह इस साल का 83वां संस्करण था. प्रधानमंत्री मोदी (PM narendra Modi) ने इस दौरान अमृत महोत्सव, वीरों का स्मरण, स्टार्टअप्स और आयुष्मान भारत योजना पर बात की. साथ ही मध्य प्रदेश का जिक्र भी किया. प्रधानमंत्री ने प्रदेश के कटनी जिला के महिला समूह के कामों की सराहना की. साथ ही वीरांगना रानी दुर्गावती के शौर्य का उल्लेख करते हुए कटनी में आयोजित कटनी स्टोन फेस्ट में दास्तानगोई की भी चर्चा की.

Mann Ki Baat में बोले मोदी- मेरे लिए PM पद सत्ता के लिए नहीं, सेवा के लिए है

कटनी महिला समूह की पीएम ने की तारीफ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात में एकबार फिर मध्य प्रदेश का जिक्र किया. पीएम मोदी ने कटनी की चर्चा करते हुए महिला समूह द्वारा किए जा रहे कामों को सराहा है. मन की बात में कटनी का जिक्र आने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने कहा मोदी जी के मन की बात में मध्यप्रदेश का बार-बार जिक्र आना मन को अच्छा लगता है. वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद बीडी शर्मा ने पीएम मोदी के मन की बात में कटनी का जिक्र आने को गौरव की बात कहा.

  • यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने #MannKiBaat में वीरांगना रानी दुर्गावती के शौर्य का उल्लेख करते हुए कटनी में आयोजित #KatniStonefest में दास्तानगोई की चर्चा की। लोक विधा, कला व परंपरा के प्रति अद्भुत आग्रह से ही प्रधानमंत्री जी कोटि-कोटि देशवासियों के प्रिय नेता हैं। pic.twitter.com/JaTd73SbJa

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वीरांगना रानी दुर्गावती के शौर्य का भी उल्लेख

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने मनकी बात में वीरांगना रानी दुर्गावती के शौर्य का भी उल्लेख किया. जिसे लेकर सीएम शिवराज ने ट्वीट भी किया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्वीट में कहा कि प्रधानमंत्री ने Mann Ki Baat में वीरांगना रानी दुर्गावती के शौर्य का उल्लेख करते हुए कटनी में आयोजित कटनी स्टोन फेस्ट (Katni Stone fest) में दास्तानगोई की चर्चा की. लोक विधा, कला व परंपरा के प्रति अद्भुत आग्रह से ही प्रधानमंत्री जी कोटि-कोटि देशवासियों के प्रिय नेता हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.