भोपाल। पूरे प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में 1712 नए कोरोना मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 2,80,289 हो गई है. बुधवार को कोरोना संक्रमित 7 मरीज की मौत हुई है, जिससे मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,919 हो गया है. इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव मामले 10047 पर पहुंच चुका है. एमपी में बुधवार को 950 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटें हैं. इस प्रकार कुल स्वस्थ मरीजों का आंकड़ा 266323 हो गया है.
इंदौर की स्थिति
इंदौर में पिछले 24 घंटों में 477 नये मामले कोरोना के सामने आए है. जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 65373 हो गई है. बुधवार को कोरोना संक्रमित 2 मरीजों की मौत हुई है. जिससे मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 947 हो गया है. इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 2240 तक पहुंच चुकी है. इंदौर में बुधवार को 411 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटें हैं. इस प्रकार कुल स्वस्थ मरीजों का आंकड़ा 62186 पहुंच गया है.
बुधवार को पहली बार कोरोना के 1712 नये मामले सामने आ चुके हैं. इसके साथ ही बुधवार को कुल सात मरीजों की मौत हुई है. इसके साथ ही इंदौर में कोरोना के सबसे ज्यादा 477 नये मामले सामने आए हैं. इसके बाद भोपाल में 385 नये मामले आए हैं .
शहर | नये मामले | कुल एक्टिव केस | अब तक स्वस्थ हुए मरीज |
इंदौर | 477 | 2240 | 62186 |
भोपाल | 385 | 2766 | 44814 |
ग्वालियर | 54 | 318 | 16527 |
जबलपुर | 143 | 758 | 16930 |