ETV Bharat / state

Corona second wave: MP में पहली बार 24 घंटे में 1,712 नये केस - 1712 नये कोरोना केसेस

मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में 1712 नए कोरोना मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 2,80,289 हो गई है. बुधवार को कोरोना संक्रमित 7 मरीज की मौत हुई है, जिससे मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,919 हो गया है.

Design photo
डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Mar 24, 2021, 8:43 PM IST

Updated : Mar 24, 2021, 9:42 PM IST

भोपाल। पूरे प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में 1712 नए कोरोना मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 2,80,289 हो गई है. बुधवार को कोरोना संक्रमित 7 मरीज की मौत हुई है, जिससे मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,919 हो गया है. इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव मामले 10047 पर पहुंच चुका है. एमपी में बुधवार को 950 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटें हैं. इस प्रकार कुल स्वस्थ मरीजों का आंकड़ा 266323 हो गया है.

The condition of the metros
महानगरों का हाल

इंदौर की स्थिति

इंदौर में पिछले 24 घंटों में 477 नये मामले कोरोना के सामने आए है. जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 65373 हो गई है. बुधवार को कोरोना संक्रमित 2 मरीजों की मौत हुई है. जिससे मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 947 हो गया है. इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 2240 तक पहुंच चुकी है. इंदौर में बुधवार को 411 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटें हैं. इस प्रकार कुल स्वस्थ मरीजों का आंकड़ा 62186 पहुंच गया है.

Health bulletin
हेल्थ बुेलेटिन

बुधवार को पहली बार कोरोना के 1712 नये मामले सामने आ चुके हैं. इसके साथ ही बुधवार को कुल सात मरीजों की मौत हुई है. इसके साथ ही इंदौर में कोरोना के सबसे ज्यादा 477 नये मामले सामने आए हैं. इसके बाद भोपाल में 385 नये मामले आए हैं .

Health bulletin
हेल्थ बुेलेटिन
शहर नये मामले कुल एक्टिव केसअब तक स्वस्थ हुए मरीज
इंदौर 477224062186
भोपाल 385276644814
ग्वालियर 5431816527
जबलपुर14375816930

भोपाल। पूरे प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में 1712 नए कोरोना मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 2,80,289 हो गई है. बुधवार को कोरोना संक्रमित 7 मरीज की मौत हुई है, जिससे मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,919 हो गया है. इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव मामले 10047 पर पहुंच चुका है. एमपी में बुधवार को 950 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटें हैं. इस प्रकार कुल स्वस्थ मरीजों का आंकड़ा 266323 हो गया है.

The condition of the metros
महानगरों का हाल

इंदौर की स्थिति

इंदौर में पिछले 24 घंटों में 477 नये मामले कोरोना के सामने आए है. जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 65373 हो गई है. बुधवार को कोरोना संक्रमित 2 मरीजों की मौत हुई है. जिससे मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 947 हो गया है. इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 2240 तक पहुंच चुकी है. इंदौर में बुधवार को 411 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटें हैं. इस प्रकार कुल स्वस्थ मरीजों का आंकड़ा 62186 पहुंच गया है.

Health bulletin
हेल्थ बुेलेटिन

बुधवार को पहली बार कोरोना के 1712 नये मामले सामने आ चुके हैं. इसके साथ ही बुधवार को कुल सात मरीजों की मौत हुई है. इसके साथ ही इंदौर में कोरोना के सबसे ज्यादा 477 नये मामले सामने आए हैं. इसके बाद भोपाल में 385 नये मामले आए हैं .

Health bulletin
हेल्थ बुेलेटिन
शहर नये मामले कुल एक्टिव केसअब तक स्वस्थ हुए मरीज
इंदौर 477224062186
भोपाल 385276644814
ग्वालियर 5431816527
जबलपुर14375816930
Last Updated : Mar 24, 2021, 9:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.